TRENDING TAGS :
CBSE :10वीं के रिजल्ट पर सस्पेंस बरकरार, जल्द होगी तिथि की घोषणा
नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं क्लास का रिजल्ट 27 मई को भी घोषित नहीं हुआ। इस वजह से स्टूडेंट्स को थोड़ा और धैर्य रखना पड़ेगा। इसके लिए अभी तक किसी तय दिन का ऐलान भी नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई प्रवक्ता ने बताया नई तारीख के ऐलान के लिए चर्चा चल रही है। जल्द ही नई डेट का ऐलान कर दिया जााएगा।
ऐसे देखें रिजल्ट
-रिजल्ट जानने के लिए इस वेबसाइट पर www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
-गौरलतब है कि इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चली थी।
-इसमें करीब 14,99,122 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
-इन छात्रों में 8,92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल थीं।
21 मई को एलान हुए 12वीं के नतीजे
-इससे पहले 21 मई को सीबीएसई के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए।
-इन नतीजों में कुल 83.05 फीसदी छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है।
-सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी।
-लड़कियों में पास होने वाले 88.58 फीसदी हैं, जबकि लड़कों में 78.85 फीसदी हैं।
लड़कियों ने मारी बाजी
-12वी की परीक्षा में दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है, उन्हें 99.4 फीसदी नंबर मिले हैं।
-जबकि कुरुक्षेत्र की पलक गोयल 99.2 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।
-करनाल की सौम्या उप्पल 99 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं।
-चौथे स्थान पर चेन्नई के अजिस सेकर को 99 फीसदी नंबर मिले।