×

जन्मस्थली मथुरा में धूमधाम से मनाया गया नंदलाला का जन्मोत्सव

Manali Rastogi
Published on: 3 Sep 2018 6:31 PM GMT
जन्मस्थली मथुरा में धूमधाम से मनाया गया नंदलाला का जन्मोत्सव
X

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में माखन चोर कन्हैया का जन्मोत्सव रात 12 बजे से काफी धूमधाम से मनाया गया। वैसे तो हर साल मथुरा में माखन चोर कन्हैया का जन्मोत्सव काफी बेहतरीन तरीके से मनाया जाता है लेकिन इस बार ये जोश कुछ ज्यादा दिखा।

आरती के बाद बांटा गया प्रसाद

बता दें, रात 12 बजे जन्म के बाद यहां मंगला आरती हुई। आरती के बाद भक्तों को लड्‌डू का प्रसाद बांटा गया। वहीँ, जन्माष्टमी होने की वजह से श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए आसपास के राज्यों से मथुरा के लिए विशेष बसें चलाई गईं। इतना ही नहीं, नंदलाला के जन्मोत्सव के लिए मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।

पिछले 8 दशकों से चली आ रही ये परंपरा

देश-दुनिया से कई भक्त जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा आए। ऐसी स्थिति में मथुरा के सभी होटल, गेस्ट हाउस और आश्रम फुल रहे। वैसे मथुरा की एक ख़ास बात और है। वो ये है कि जन्माष्टमी और राधाष्टमी की पूर्व संध्या यहां आधा किलो के लड्‌डू का प्रसाद बांटने की परंपरा है, जोकि पिछले आठ दशक से चली आ रही है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story