×

चार स्पेशल हेलीकॉप्टर से पहुंचे सेलीब्रिटीज, महफिल में लगाया चार चांद

Admin
Published on: 29 April 2016 1:31 PM IST
चार स्पेशल हेलीकॉप्टर से पहुंचे सेलीब्रिटीज, महफिल में लगाया चार चांद
X

सहारनपुर: एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे कमल की शादी के ग्रैंड रिसेप्शन में परफॉर्म करने के लिए कई सेलिब्रिटी पहुंचे। चार स्पेशल हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में शामिल होने आए इन सेलिब्रिटीज ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस देकर महफिल का रंग और जमा दिया।

kailash-kher-and-parniti-ch

परिणिती समेत आए ये सेलीब्रिटीज

-अभिनेता संजय खान के पुत्र और फिरोज खान के भतीजे जायद खान इस ग्रैंड रिसेप्शन में पहुंचे।

-हॉट स्टार प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा भी रिसेप्शन में शामिल हुईं।

-सुफिया और क्लासिकल सिंगर कैलाश खेर ने कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

celebrities

दिल्ली से आए एंकर नीतिन ने की एंकरिंग

-'चिटिया कलाईयां रे' जैसे सुप्रसिद्ध गीत को कंपोज करने वाले मीत ब्रदर्स और इस गीत को गाकर युवा दिलों पर राज करने वाली कनिका शर्मा ने भी सबको अकर्षित किया।

-टीवी सीरियल तथा कई फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली करिश्मा तान्हा और सिंगर खुशबू भी इस ग्रैंड रिसेप्शन में पहुंची।

-दिल्ली से आए एंकर नीतिन ने कार्यक्रम की एंकरिंग की।

-इन सभी कलाकारों की अगुवाई एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे सूर्या ने की।

-यह सभी चार स्पेशल हेलीकाप्टर से सहारनपुर पहुंचे थे।

नीचे की स्‍लाइड्स में देखें तस्‍वीरें....

[su_slider source="media: 32199,32202,32201,32200,32198,32197" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]



Admin

Admin

Next Story