TRENDING TAGS :
टल गयी 'पद्मावती' की रिलीज, मुंबई पुलिस ने जारी की चेतावनी
नई दिल्ली : बड़ी खबर मिल रही है कि सेंसर बोर्ड ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती को वापस लौटा दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि 'पद्मावती' एक दिसंबर को रिलीज नहीं होगी।
जबकि फिल्म की रिलीज पर बढ़ते विरोध को देखकर मुंबई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न देने की चेतावनी दी है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) देवेन भारती ने कहा, "कोई भी व्यक्ति और संगठन अगर हिंसक होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी। हम सभी को व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसे लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं, जिन्हें धमकी मिली है।"
भारती ने कहा कि यह नीति उन प्रदर्शनों पर नहीं लागू होगी, जो लोकतांत्रिक तरीके से किए जाएंगे।
ये भी देखें: ‘पद्मावती’ पर बोले अखिलेश यादव- हम पड़ी लकड़ी नहीं उठाते
भारती ने उन लोगों को भी आश्वासन दिया, जिन्हें धमकियां दी गई हैं। उन्होंने कहा, "हम संभ्रांतवादी को किसी प्रकार की समस्या पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे और लोग बिना किसी डर के अपनी नियमित गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।"
'पद्मावती' को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है और फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों को प्रदर्शनकारी संगठनों ने शारीरिक नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी है। उनका कहना है कि वे राजपूत इतिहास की विकृतियों को नहीं दिखाने देंगे। सत्तारूढ़ भाजपा ने भी कहा है कि फिल्म निर्माताओं को ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत नहीं करना चाहिए। अधिकांश विरोध प्रदर्शन राजस्थान में हुए है, लेकिन कुछ मुंबई में भी हुए हैं।
भंसाली ने इस मुद्दे पर कहा है कि यह फिल्म राजपूतों का सम्मान करती है और यह फिल्म ऐसी किसी भी चीज को नहीं दशार्ती, जो राजपूतों की भावनाओं को चोट पहुंचाए।