TRENDING TAGS :
FDI: सरकार का बड़ा फैसला, रक्षा,पेंशन,बीमा में अब होगा 100 फीसदी निवेश
नई दिल्ली: भारत ने एफडीआई नीति में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत रक्षा, उड्डयन से लेकर ई कॉमर्स तक के क्षेत्र में 100 फ़ीसदी विदेशी निवेश का रास्ता खुल गया है। इसके अलावा और भी कई क्षेत्रों में एफडीआई नीति में बदलाव के संकेत दिए हैं। यह निर्णय सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
नीति में बदलाव के बाद :
-उड्डयन क्षेत्र में 100% FDI
-रक्षा क्षेत्र में 100% FDI
-केबल नेटवर्क, मोबाइल टीवी, डीटीएच में 100% FDI
ये भी पढ़ें ...NSG सदस्यता पर चीन ने दिया झटका, कहा- सोल बैठक के एजेंडे में भारत नहीं
-ई कॉमर्स में 100% FDI
-पशुपालन में 100% एफडीआई
-ब्राउनफील्ड फार्मा में 74% FDI
-प्राइवेट सिक्युरिटी एजेंसी में 74% FDI
-ग्रीनफील्ड फार्मा में 100%
इससे पहले सरकार ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दी थी। केंद्र सरकार का मकसद और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करना है।
ये भी पढ़ें ...COUNTDOWN START: इसरो लॉन्च करेगा एक साथ 20 सैटेलाइट, एक गूगल का भी