TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

7वां वेतन आयोग: केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, बढ़ा वेतन अगस्त से

By
Published on: 26 July 2016 3:05 PM IST
7वां वेतन आयोग: केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, बढ़ा वेतन अगस्त से
X

नई दिल्ली: सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त से आयोग की सिफारिशों के तहत बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले ही साफ कर चुके थे कि सरकार समिति की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करेगी। इससे अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होने वाला है।

कितना बढेगा आपका वेतन

-7,000 से बढ़कर 18,000 रुपए

-13,500 से बढ़कर 35,400 रुपए

-21,000 से बढ़कर 56,100 रुपए

-46,100 से बढ़कर 1,18,500 रुपए

-80,000 से बढ़कर 2,25,000 रुपए

-90,000 से बढ़कर 2,50,000 रुपए

सरकारी खजाने पर कितना बोझ ?

गौरतलब है कि आयोग की सिफारिशें बिना फेरबदल के स्वीकार कर ली गई हैं। सिफारिशें लागू होने के बाद सरकारी खजाने पर 1.02 लाख करोड़ रुपए का सालाना बोझ पड़ेगा। इसमें 73,650 करोड़ रुपए आम बजट पर जाएगा जबकि 28,450 करोड़ रुपए से अधिक का बोझ रेलवे बजट का होगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू होंगी। कर्मचारियों को बाकी पैसा एरियर के तौर पर दिया जाएगा।



\

Next Story