TRENDING TAGS :
अमेरिका के मिशिगन यूनिवर्सिटी में फायरिंग, दो की मौत
वाशिंगटन: अमेरिका के मिशिगन यूनिवर्सिटी में फायरिंग हुई, जिसमें दो के मारे जाने की ख़बर सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि सेंट्रल मिशिगन यूनिवर्सिटी (सीएमयू) के रेसिडेंस हॉल में जिन लोगों को गोली मारी गई है वे छात्र नहीं है।
स्कूल ने कहा है कि पुलिस ऐसा मानती है कि शुक्रवार की सुबह ये फायरिंग घरेलु कलह के चलते पैदा हुए विवाद के बाद हुई है। अपुष्ट ख़बर के अनुसार, सेंट्रल मिशिगन यूनिवर्सिटी में शूटर ने अपने एक या दोनों ही पैरेंट्स को हमले में जान से मार दिया है।
जांचकर्ता अब उस 19 वर्षीय शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रहा है जो हथियारों से लैस और बेहद ख़तरनाक है। स्कूल की ओर से छात्रों को यह कहा गया है कि वह अपना आश्रय ले लें। इसमें कहा गया है कि किसी अन्य के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है।
स्कूल की ओर से सुबह करीब 9:30 बजे फेसबुक पेज पर कैम्पबेल हॉल में शूटिंग का अलर्ट साउंड भेजा गया था। साथ ही, इस घटना के बारे में एक स्वचालित फोन मैसेज भी स्कूल की ओर से छात्रों को भेजा गया था। यह शूटिंग की यह घटना स्प्रिंग ब्रेक से पहले की आखिरी क्लास के दिन हुई है।