×

कठेरिया की किरकिरी, FB पर रमन सिंह को बताया झारखंड का CM

Newstrack
Published on: 22 Jun 2016 1:30 PM IST
कठेरिया की किरकिरी, FB पर रमन सिंह को बताया झारखंड का CM
X

आगरा: केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने योग दिवस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। कठेरिया ने फोटो के साथ रमण सिंह को झारखंड का सीएम बताया है। इतना ही नहीं वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में योग कर रहे थे लेकिन अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वह झारखंड में हैं। जबकि तस्वीर में जिस स्थान पर योग क्रियाएं चल रही हैं उसके पीछे लगे बैनर पर लिखा है रायपुर।

क्‍या हैै मामला

-योग दिवस पर केंद्र ने अपने मंत्रियों की अलग-अलग राज्यों में ड्यूटी लगाई है।

-केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री और आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया ने मंगलवार को फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की है।

-तस्वीर में उनके साथ सीएम रमन सिंह, बिजली मंत्री पियूष गोयल हैं।

-इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि झारखंड सीएम रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री पियूष गोयल जी के साथ योग करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो कठेरिया जी।

बीजेपी के सीएम के बारे में भी जानकारी नहीं

-केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया बीजेपी के बड़े़ नेता हैं।

-उन्हें बीजेपी के सीएम का नाम तो पता है लेकिन वह किस राज्य के सीएम हैं इसकी जानकारी नहीं है।

-अब छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह को झारखंड का मुख्यमंत्री बताना तो ये ही दर्शाता है।

दर्जनों कमेंट, खूब शेयर

-केंद्रीय राज्य मंत्री के इस पोस्ट पर दर्जनों लोग कमेंट कर चुके हैं। 24 से अधिक लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है।

-हालांकि देर रात इस पोस्ट को एडिट कर दिया गया।

क्या कहना है प्रवक्ता का

-मंत्री प्रवक्ता शरद चौहान ने बताया कि मंत्री का facebook अकाउंट एक अन्य व्यक्ति ओपरेट करता है इस वजह से यह गलती हुई आगे ध्यान रखा जाएगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story