×

अब केंद्र सरकार बुझाएगी बुंदेलखंड की प्यास, ट्रेन से भेजेगी पानी

By
Published on: 4 May 2016 10:43 AM IST
अब केंद्र सरकार बुझाएगी बुंदेलखंड की प्यास, ट्रेन से भेजेगी पानी
X

बुंदेलखंडः सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड की प्यास अब केंद्र सरकार बुझाएगी। लातूर के बाद सरकार ने बुंदेलखंड में भी पानी के टैंकर भेजने का फैसला किया है। पहला टैंकर 6 मई को महोबा पहुंचेगा।

ट्रेन से भेजा जाएगा पानी

-उत्तर प्रदेश के महोबा में पहली गाड़ी छह मई को सुबह पहुंचेगी।

-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर ट्रेन द्वारा पानी के टैंकर भेजे जाएंगे।

-ट्रेन राजस्थान के बाणसागर बांध से पानी लेकर महोबा जाएगी।

यह भी पढ़ें...VIDEO: महिलाओं ने उतारी सूखे हैंडपंप की आरती, कहा- जल देवता पानी दो

-सिन्हा ने रेलवे के अधिकारियों को महोबा में पानी भेजने के मंगलवार को निर्देश दिए।

-अधिकारियों के अनुसार कोटा से यह गाड़ी 5 मई की शाम को रवाना होगी।

-झांसी होते हुए सुबह अगले दिन महोबा पहुंचेगी।

पत्थर खनन से जल स्तर में आई गिरावट

बुंदेलखंड में बांदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर और झांसी तथा मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, दमोह एवं सागर जिले में पानी का संकट ज्यादा है। इन जिलों में अंधाधुंध पत्थर खनन से भूजल स्तर में गिरावट आई है। अनेक गांवों में पशुओं के लिये पानी एवं चारा भी उपलब्ध नहीं है। रेलवे ने महाराष्ट्र के लातूर में पानी के संकट को देखते हुए वहां पानी भर कर अनेक गाड़ियां भेजी हैं। इससे स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिली है।

यह भी पढ़ें...CM के प्रोग्राम में बहाया गया पानी, कर्मचारी बोले- टैंकर करने हैं खाली

पानी के टैंकर पहुंचे झांसी

पानी के दस टैंकरों को झांसी लाया गया है। हालांकि इन टैंकरों में पानी भरकर कहां भेजा जाएगा यह निश्चित नहीं हो सका है। जबकि अधिकारियों ने कहा कि टैंकरों की साफ-सफाई के लिए यहां लाया गया है और जरूरत पड़ने पर टैंकरों को पानी लाने के लिए भेजा जाएगा।



Next Story