TRENDING TAGS :
UP चुनाव की तैयारी, मुख्य चुनाव आयुक्त ने DM-SSP को लगाई फटकार
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है। विधान सभा स्थित तिलक हाल में आयोग की बैठक चल रही है। इस दौरान चुनावी तैयारियों में रुचि न लेने वाले आधा दर्जन अफसरों को आयोग ने फटकार लगाई है। बैठक के दौरान ये अफसर आधी अधूरी तैयारियों के साथ पहुंचे थे।
यूपी विधानसभा चुनावों की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी के नेतृत्व में बैठक चल रही है। इसमें निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति, निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत और डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर उमेश सिन्हा समेत चुनाव आयोग की 8 सदस्यीय टीम लखनऊ में है।
प्रदेश भर के पुलिस महानिरीक्षकों, मंडलायुक्तों, पुलिस उपमहानिरीक्षकों, डीएम और एसएसपी के साथ आयोग की टीम चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रही है। बैठक में आधी अधूरी जानकारी के साथ पहुंचे डीएम नोएडा एनपी सिंह, कानपुर के कौशल राज शर्मा, अलीगढ़़ के राजमणि यादव, आगरा के गौरव दयाल, एसएसपी आगरा डॉक्टर प्रीतेंदर सिंह को जमकर फटकार लगी है।
अधूरी जानकारी के साथ आए अफसरों को लगाई फटकार
-बैठक के दौरान चुनाव आयोग की टीम जिलों के अफसरों से अलग-अलग बातचीत कर चुनावी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर रही है।
-बैठक के दौरान आयोग ने 'Vulnerability Mapping' की आधी अधूरी जानकारी के साथ पहुंचे अफसर आयोग के अफसरों के निशाने पर हैं।
-बैठक के दौरान आयोग ने अफसरों को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि ऐसे लापरवाह अफसर चुनाव आयोग के रडार पर होंगे।
-चुनाव आयोग ऐसे अफसरों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा।
-भारत निर्वाचन आयोग की 8 सदस्यीय टीम तीन दिनों के दौरे पर उत्तर प्रदेश में है।
-अफसरों के साथ मीटिंग से पहले आयोग ने राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाक़ात की थी।
-इस मुलाक़ात के दौरान प्रनितिनिधियों ने लंबे वक़्त से जमे कई पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की शिकायत की थी।
कुछ अफसरों पर गिर सकती है गाज
-सोमवार को अफसरों के साथ मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है।
-आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार के सीनियर अफसरों से दो सवाल किए हैं
-विवादित और लंबे वक़्त से एक ही जिले में तैनात अफसरों को अब तक क्यों नहीं हटाया गया है।
-माना जा रहा है कि आयोग समीक्षा के बाद कुछ अफसरों के खिलाफ कर्रवाई भी कर सकता है।