×

मुलायम के बिना अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणा पत्र, कहा- पूरा करेंगे अपना हर वादा

अखिलेश यादव मंच पर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही सपा नेता आजम खान, नरेश उत्तम, अहमद हसन और मंत्री अरविंद सिंह गोप भी मौजूद है।

By
Published on: 22 Jan 2017 11:11 AM IST
मुलायम के बिना अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणा पत्र, कहा- पूरा करेंगे अपना हर वादा
X

लखनऊः सीएम अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को समाजवादी पार्टी का लोकलुभावन घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में जनता से कई तरह के वादे किए गए हैं। सीएम अखिलेश ने कहा कि अगर दोबारा सपा की सरकार बनती है तो पार्टी पहले की तरह अपना हर वादा पूरा करेगी।

ये हैं घोषणापत्र की मुख्य बातें:

-अगले चरण में कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा में मेट्रो

-महिलाओं के लिए प्रेशर कुकर की योजना

-गरीब बच्चों के लिए एक लीटर घी और एक किलो मिल्क पाउडर देंगे

-बुजुर्गों के लिए ओल्ड एज होम का निर्माण

-कामकाजी महिलाओं के लिए महिला हॉस्टल

-महिलाओं को बस किराए में 50 परसेंट छूट

-मजदूरों के लिए रियायती दर पर मिड-डे मील योजना

-1 करोड़ लोगों को 1000 महीना पेंशन

-धार्मिक अल्पसंख्यकों और व्यापारियों को सुरक्षा और स्वतंत्रता

-अल्पसंख्य़कों के लिए कौशल विकास केंद्रों का निर्माण

-चिकन और जरी उद्योगों के कारीगरों के लिए विशेष योजना

-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे वोकेशनल ट्रेनिंग केंद्र का निर्माण

-लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की सुविधा

-गांव में 24 घंटे बिजली, 108 की तर्ज़ पर जानवरों के लिए एंबुलेंस सेवा

-5 लाख से कम इनकम वालों का मुफ्त होगा इलाज

-जहां 16 घंटे बिजली दे रहे हैं, वहां 24 घंटे बिजली देंगे

-फार्मर फंड बनाएंगे और ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान करेंगे

-25 जनपदों को जिला मुख्यालय से जोड़ेंगे, सभी जिलों को फोर लेन से जोड़ेंगे

मुलायम नहीं रहे मौजूद

सपा के घोषणापत्र के दौरान सीएम अखिलेश के पिता और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंच पर मौजूद नहीं रहे। इसके साथ ही सपा नेता आजम खान, नरेश उत्तम, अहमद हसन और मंत्री अरविंद सिंह गोप भी मौजूद थे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब मुलायम नहीं आए तो सपा नेता आजम खान उन्हें मनाने आवास पर पहुंच गए। इससे पहले नेता जी को बुलाने के लिए उनसे फोन पर बात की गई और अखिलेश से भी बात कराई गई, लेकिन मुलायम सिंह नहीं आए।

आगे की स्लाइड में पढ़ें सपा का घोषणा पत्र...



Next Story