×

हरीश रावत का मंत्रिमंडल विस्तार,नवप्रभात-राजेन्द्र भंडारी को मिली जगह

Newstrack
Published on: 28 July 2016 10:37 AM IST
हरीश रावत का मंत्रिमंडल विस्तार,नवप्रभात-राजेन्द्र भंडारी को मिली जगह
X

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इसमें दो नए लोगों को जगह मिली है। राजेंद्र भंडारी को समाज कल्याण और परिवहन की कमान दी गई हैं। वहीं विकासनगर विधायक नवप्रभात को भी मंत्री बनाया गया है।

-बीजेपी सरकार में मंत्री बन चुके हैं भंडारी।

-भंडारी सतपाल महाजन के करीबी माने जाते थे

-अब हरीश रावत के करीबी हैं।

-विजय बहुगुणा के जाने के बाद नवप्रभात को तवज्जो

-संकट में हरीश रावत के साथ खड़े हुए थे उनकी सरकार बचाने में अहम भूमिका थी

-नवप्रभात भी हरीश के बेहद करीबी माने जाते हैं।

-संवैधानिक मामलों के जानकार व बड़े ब्राम्हण चेहरे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story