×

PoK में चीन ने भारत को चिढ़ाया, PAK सेना के साथ की ज्‍वाइंट गश्‍त

Newstrack
Published on: 22 July 2016 8:48 AM IST
PoK में चीन ने भारत को चिढ़ाया, PAK सेना के साथ की ज्‍वाइंट गश्‍त
X

इस्‍लामाबादः चीन की भारत विरोधी मंशा एक बार फिर जग जाहिर हुई है। चीने के सैनिक पाकिस्तान के सैनिकों के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बॉर्डर से सटे इलाकों में एक साथ गश्त करते हुए देखे गए हैं। यह पहली बार हुआ है जब चीन और पाक की सेनाओं ने इस इलाके में संयुक्त गश्त की है।

चीन के एक अखबार 'पीपुल्स डेली' की वेबसाइट पर प्रकाशित इसकी तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। 'पीपुल्स डेली' इस इलाके को 'चीन-पाकिस्तान बॉर्डर' कह रहा है जबकि शिनजियांग की सीमा केवल पीओके से लगती है। भारत सरकार पीओके को भारतीय क्षेत्र का हिस्सा मानती है।

चीन और पाक की संयुक्त गश्त ने एक बार फिर चीन को बेनकाब करने कर दिया है। इससे चीन के खतरनाख इरादे सामने आ रहे हैं वह पीओके में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने में जुटा है।



Newstrack

Newstrack

Next Story