TRENDING TAGS :
क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर फटा, दम घुटने से भागे लोग, 3 पशुओं की मौत
[nextpage title="next" ]
सहारनपुर: गुरुवार की सुबह जिला हॉस्पिटल की आवासीय कालोनी में स्थित ट्यूबवेल में लगा क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक हो गया। गैस रिसाव के कारण तीन गायों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि कालोनी के कई दर्जन लोग बेहोश हो गए। बेहोश हुए लोगों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
[/nextpage]
क्या है पूरा मामला
-जिला हॉस्पिटल की सरकारी आवासीय कालोनी में पेयजल की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल बनाया गया है।
-गुरुवार की सुबह आठ बजे ट्यूबवेल में लगा क्लोरीन गैस सिलेंडर अचानक लीक होने लगा। इस कारण पूरे आवासीय परिसर में भगदड़ मच गई।
-ट्यूबवेल के आसपास रहने वाले परिवार अपने अपने घर छोडकर भाग निकले।
[nextpage title="next" ]
[nextpage title="next" ]
घटना के बाद रूमाल बांधकर कुर्सी पर बैठा बच्चा
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
-बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों और फायर सर्विस के जवानों ने स्थिति पर काबू पाया।
-मौके पर अफरा अफरी मच गई। लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही थी।
-फायर सर्विस के जवानों ने लीक हो रहे गैस सिलेंडर को ट्यूबवेल से बाहर निकाला और पानी से भरे बड़े कुंड में डाला।
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]