×

CM का दावा- मेनिफेस्टो से ज्यादा किया काम, डबल डिजिट होगी ग्रोथ रेट

Newstrack
Published on: 16 Feb 2016 4:24 PM
CM का दावा- मेनिफेस्टो से ज्यादा किया काम, डबल डिजिट होगी ग्रोथ रेट
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सरकार के प्रयास से विकास दर जल्द ही दहाई अंक में पहुंच जाएगी। जल्द ही कानपुर मेट्रो का शिलान्यास भी किया जाएगा। गवर्नर के अभिभाषण पर हुई चर्चा के बाद सीएम ने राज्य सरकार की ओर से जवाब दिया।

सीएम ने ये बातें कहीं :

- लखनऊ और कानपुर में अमूल डेयरी प्लांट जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

- वाराणसी में भी मेट्रो का काम जल्द शुरू होगा।

- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और यूपी के विकास के लिए गंभीरता से हो रहे हैं काम।

- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से किसानों को अपने उत्पाद बड़े शहर तक सीधे पहुंचाने का अवसर मिलेगा। ये परियोजना इसी साल पूरी होगी ।

- सीएम ने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना का लाभ 10 लाख अतिरिक्त लोगों को मिलेगा।

- सरकार सभी क्षेत्रों तथा समाज के सभी वर्गों की उन्नति एवं सहूलियत के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

- सरकार ने कुछ ऐसे काम भी किए हैं जो सपा के घोषणा पत्र में नहीं थे ।

विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया ।

Newstrack

Newstrack

Next Story