×

अब CM के खिलाफ विवादित पोस्टर, हाथी से भागते दिखे अखिलेश

By
Published on: 30 May 2016 3:09 PM GMT
अब CM के खिलाफ विवादित पोस्टर, हाथी से भागते दिखे अखिलेश
X

[nextpage title="next" ]

akhilesh

वाराणसीः यूपी विधानसभा चुनाव होने में अभी लंबा समय है लेकिन सभी पार्टियां एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जुटी हैं। इन पार्टियों में जिस तरह से पोस्टर वार शुरू हुआ है लगता नहीं कि अभी वो थमने वाला है।

इसी कड़ी में सोमवार को सीएम अखिलेश यादव का नाम भी आ गया। वाराणसी से बसपा के दबंग नेता विनीत सिंह ने सीएम अखिलेश के खिलाफ विवादित पोस्टर जारी कर राजनीतिक गलियारे में हंगामा खड़ा कर दिया।

कौन हैं विनीत सिंह ?

-माफिया से नेता बने विनीत सिंह बसपा की सीट से एमएलसी रह चुके हैं।

-वर्तमान में चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी हैं।

-विनीत सिंह ने सोमवार को फेसबुक पर सीएम के खिलाफ पोस्टर को पोस्ट किया।

ये भी पढ़ें... 2 साल में सिब्बल की संपत्ति बढ़ी 70 करोड़, पर सतीश मिश्र से अभी पीछे

क्या है पोस्टर में ?

फेसबुक पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए पोस्टर में जंगल का दृश्य है जिसमें अखिलेश यादव भाग रहे हैं। पीछे से हाथी दौड़ा आ रहा है। हाथी बसपा का चुनाव चिन्ह भी है। पोस्टर को 'आ रहा गजराज' के शीर्षक के नाम से जारी किया गया है। पोस्टर में एक तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती की तस्वीर है तो दूसरी तरफ विनीत सिंह की फोटो है।

पुलिस महकमा हरकत में

-पोस्ट वायरल होने के बाद वाराणसी पुलिस में खलबली मच गई।

-आईजी जोन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

सपाई बेहद नाराज

हालांकि इस मामले पर जब विनीत सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। सपा कार्यकर्ता इस पोस्टर के वायरल होने से बेहद खफा हैं।

ये भी पढ़ें... कपिल सिब्‍बल राज्‍यसभा- दीपक सिंह ने MLC के लिए किया नामांकन

पोस्टर वार में छुपा है माफियाओं के वर्चस्व की लड़ाई

आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार माफियाओं के बीच जबरदस्त घमासान होने के आसार हैं। ये पोस्टर वार उसी की शुरुआत मानी जा रही है। बता दें, कि विनीत सिंह उर्फ श्यामनारायण सिंह का जुर्म की दुनिया में बड़ा नाम रहा है। राजनीति में उनके बढ़ते कद से विरोधियों में खलबली मची हुई है। चर्चा है कि विनीत सिंह के सबसे बड़े विरोधी हैं प्रदेश के चर्चित माफिया डान बृजेश सिंह।

ये भी पढ़ें... 6 साल में सतीश चंद्र मिश्र की संपत्ति 9 करोड़ से बढ़कर 193 करोड़ हुई

सरकार खुलवा सकती है बंद फाइलें

ब्रजेश पिछले चुनाव में एमएलसी के रूप में चुने जा चुके हैं। बृजेश ने मिर्जापुर के एमएलसी चुनाव में विनीत सिंह को पटखनी दी थी। उसके बाद ही विनीत सिंह ने बृजेश के गढ़ सय्यदराजा विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस पोस्टर को विनीत के विरोधी तेजी से हवा देने में जुटे हुए हैं। इससे विनीत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चर्चा है कि अब वाराणसी से लगायात चंदौली तक के थानो में दर्ज मुकदमों की फाइलें सरकार फिर से खुलवा सकती है।

अब आगे की स्लाइड्स में देखिए, पिछले दिनों आए कुछ और विवादित पोस्टर ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

yogi-poster-newztrack

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

MAYAWATI-POSTER MAYAWATI-POSTER

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

poster

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bjp- poster- cm candidate- up-bjp-smriti irani- varun gandhi

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

nitish

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

rahul

[/nextpage]

Next Story