TRENDING TAGS :
अपशकुन: महज आधा किमी में हांफ गया CM अखिलेश का 5 करोड़ में बना समाजवादी रथ
लखनऊः सीएम अखिलेश का समाजवादी रथ महज आधा किमी चलकर ही हांफ गया है। करीब 5 करोड़ की लागत में बना यह रथ आधा किलोमीटर भी नहीं चल पाया। हालांकि रथ को तुरंत सही करवाया जा रहा है। लोहिया पथ पहुंचने से पहले सीएम अखिलेश यादव का रथ खराब हो गया है। सीएम ने कहा कि वह पैडल से चलाकर इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। फिलहाल, सीएम अपनी फ्लीट पर सवार होकर पत्रकार पुरम पहुंचे हैं। यहां ढोल नंगड़ों के साथ उनका स्वागत हो रहा हैै।
5 करोड़ में बना था यह रथ
समाजवादी विकास रथ मर्सिडीज की एक 10 टायर वाली बस है। जिसे नया रूप देकर रथ का रूप दिया गया है। खबरों की मानें तो इस बस की कीमत और इसके इंटीरियर पर कुल खर्च के बाद इसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ से भी ऊपर बताई जा रही है। जानकार भी मानते हैं कि जिस तरह से इस रथ का निर्माण किया गया है उसमें पांच करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए होंगे।
यह भी पढ़ें... समाजवादी विकास रथ पर सवार हुए अखिलेश, मुलायम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...
आगे की स्लाइड में पढ़ें परिवार को एक करने में सफल हुए मुलायम...
एक साथ एक मंच पर आया परिवार
समाजवादी पार्टी में पिछले 2 महीने से चल रही पारिवारिक लड़ाई को विराम देने में मुलायम सफल रहे। अखिलेश यादव की बहुप्रचारित समाजवादी विकास रथ यात्रा में पूरा परिवार एक साथ खड़ा हो गया है। समाजवादी रथ को आगे बढ़ाने के लिए शिवपाल भी सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए हैं। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने इसकी सफलता के लिए कामना की। वहीं शिवपाल यादव ने भी मंच पर पहुंचकर अखिलेश को बधाई दी। समाजवादी रथ यात्रा में में ही सही पर पूरा परिवार एक मंच पर एक साथ आ चुका है। करीब 5 लाख लोग इस रथ यात्रा में मौजूद हैं। यह रथ लॉ मार्टीनियर से निकल चुका है और उन्नाव तक का सफर तय करेगा।
मंच पर पहुंचे शिवपाल ने दी सीएम को बधाई
-शिवपाल ने रथ यात्रा की सफलता की कामना करते हुए अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दीं।
-उन्होंने कहा कि यूपी में किसी कीमत पर बीजेपी की सरकार न बनने पाए।
-2017 में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनाना ही हमारा उद्देश्य है।
-शिवपाल ने कहा आज हम अखिलेश यादव को शुभ कामना देते हैं और रथ यात्रा की सफलता के लिए कामना करते हैं।
-शिवपाल ने कहा कि 5 को जो स्थापना दिवस मनाया जा रहा है उसमें भी हमारे नौजवान और साथी जोश के साथ पहुंचे।
सीएम ने कहा कि हम थोड़ा डगमगाए लेकिन संभल गए
-सीएम ने कहा कि लोगों ने साजिश की फरेब किया इसलिए हम थोड़ा डगमगाए हैं।
-लेकिन नौजवानों का हौसला ये बता रहा है कि आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी।
-सीएम ने कहा कि 5 तारीख को सपा के रजत जयंती समारोह में भी युवा इसी तरह हमारा साथ देंगे।
मुलायम ने क्या कहा
-मुलायम ने सीएम अखिलेश को बधाई दी ।
-समाजवादी रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने इसकी सफलता केे लिए कामना की।
-मुलायम ने कहा कि सपा हमेशा एक परिवार था और रहेगा।
– आगामी चुनाव में सपा फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
अहमद हसन ने क्या कहा
-अहमद हसन ने कहा कि आज आपकेे सीएम ने अपनी घोषणा पत्र का काम पूरा किया है।
-नेता जी की शख्शियत ऐसी है जब वक वह जिन्दा हैंं तब तक उनके परिवर और पार्टी में कोई टूट फूूट नहीं होगी।
-अखिलेश यादव ने यूपी को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुचाया है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...