CM अखिलेश ने अफसरों से कहा- कानून-व्यवस्था को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

यूपी में बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर राजधानी में बुधवार को सीएम अखिलेश यादव ने अफसरों के साथ बैठक की। सीएम अखिलेश ने जिन जिलों में अपराध का ग्राफ बढ़ा था उन जिलों के अफसरों के पेच कसे और कहा कि डायल 100 योजना के लागू होने के बाद अब पुलिस के व्यवहार और एफआईआर नहीं दर्ज किए जाने की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में सभी जिलों के डीएम, एसपी और रेंज आईजी मौजूद थे।

By
Published on: 6 Sep 2016 6:26 PM GMT
CM अखिलेश ने अफसरों से कहा- कानून-व्यवस्था को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
X
cabinet meeting cm akhilesh yadav shivpal yadav lucknow uttar pradesh

cm-akhilesh-yadav

लखनऊः यूपी में बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर राजधानी में बुधवार को सीएम अखिलेश यादव ने अफसरों के साथ बैठक की। सीएम अखिलेश ने जिन जिलों में अपराध का ग्राफ बढ़ा था उन जिलों के अफसरों के पेच कसे और कहा कि डायल 100 योजना के लागू होने के बाद अब पुलिस के व्यवहार और एफआईआर नहीं दर्ज किए जाने की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में सभी जिलों के डीएम, एसपी और रेंज आईजी मौजूद थे।

सीएम अखिलेश ने दी अफसरों को चेतावनी

-सीएम अखिलेश यादव ने अफसरों से कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

-सरकार विकास की कई योजनाएं पूरी कर रही है।

-ऐसी स्थिति में कानून-व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

-महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

-महिला अपराधों को लेकर जीरो टोलरेंस व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें ... गवर्नर राम नाईक ने कहा- बोलने की सीमा का हमेशा उल्लंघन करते हैं आजम खान

साम्प्रदायिक झगड़े न होने पाएं

-सीएम अखिलेश ने अफसरों से कहा कि अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं।

-इसे लेकर सभी अफसर अलर्ट रहे कि कहीं कोई कोई साम्प्रदायिक झगड़े न हो।

-इसकी जिम्मेदारी डीएम, एसपी की होगी।

पुलिस के व्यवहार को लेकर अफसरों को दी नसीहत

-सीएम अखिलेश ने कहा विपक्षी दलों ने बलिया में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, वहां कार्रवाई की गई।

-आगामी त्यौहारों में कानून व्यवस्था पर काम करना होगा, जिससे माहौल खराब न हो।

-जनता का भरोसा जीतने के लिए कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखनी पड़ेगी।

-इस बैठक में सीएम अखिलेश ने मुकदमा दर्ज करने और पुलिस के व्यवहार को लेकर भी अफसरों को नसीहत दी।

आगे की स्लाइड में देखें फोटो...

cm-akhilesh-in-meeting

cm-akhilesh-yadav

cm-akhilesh-yadav

कन्याधन बांटते-बांटते सीएम अखिलेश ने कर दिया कन्यादान, सब बोले-वाह.....

सीएम अखिलेश ने पूरी की बेटे की इच्छा, मंगवाए काबुल से घोड़े...

BJP अध्यक्ष अमित शाह के प्रोग्राम में बंटे नकली नोट, खर्च के लिए दिए गए थे रुपए...

Next Story