×

यूपी सरकार ने खोला पेंशन का पिटारा, बजट में रखे गए हैं 80 करोड़ रुपए

Admin
Published on: 12 Feb 2016 7:25 PM IST
यूपी सरकार ने खोला पेंशन का पिटारा, बजट में रखे गए हैं 80 करोड़ रुपए
X

लखनऊ: यूपी सरकार अब ​हस्तशिल्पियों को भी पेंशन देगी। सरकार समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन योजना शुरू कर रही है। इसके लिए बजट में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सरकार शिक्षित बेरोजगार युवकों और युवतियों को स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए समाजवादी स्व रोजगार योजना संचालित करेगी। इसके लिए बजट में 40 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

- हस्तशिल्प डिजाइन शैक्षिक संस्थान की होगी स्थापना

- उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद बनेगा

- कुशीनगर में खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र बनेगा

हथकरघा बुनकरों को भी पेंशन

सरकार समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना के जरिए बुनकरों को भी पेंशन देगी। इसके लिए बजट में 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

- आईटी पूल फंड बनेगा, इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन निदेशालय का होगा गठन

- बइराइच में किसान बाजार बनेगा

- बुंदेलखंड की मंडियों में तिल प्रसंस्करण ईकाईयों की होगी स्थापना

- बांदा, बिजनौर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ की राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में कक्षाएं शुरू होंगी

- यूपी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा

- पहले चरण में 15 हजार लेखपालों को दिए जाएंगे स्मार्टफोन व लैपटॉप

- राजधानी के जवाहर और इंदिरा भवन में भूमिगत पार्किंग बनेगी

- बटलर पैलेस कॉलोनी में 10 करोड़ की लागत से बनेगा अतिथि गृह

- नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में बनेगा तितली पार्क

- 15 करोड़ की लागत से 15 मॉडल प्राथमिक विद्यालय बनेंगे

- बलिया में बनेगा राज्य विश्वविद्यालय

- मानसिक रूप से विकलांग बालिकाओं के लिए राजकीय विद्यालय ममता की होगी स्थापना

- बस्ती, देवीपाटन और मिर्जापुर में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा



Admin

Admin

Next Story