TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश बोले- गिरने के बाद ही साइकिल चलानी आती है, देखना अब ये हाथी से तेज चलेगी

aman
By aman
Published on: 16 Feb 2017 1:27 PM IST
अखिलेश बोले- गिरने के बाद ही साइकिल चलानी आती है, देखना अब ये हाथी से तेज चलेगी
X

मैनपुरी: यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान के बाद सीएम अखिलेश यादव ने तीसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम आज कुल 7 जनसभाएं कर रहे हैं। इसी के तहत पहली सभा मैनपुरी में थी। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश के निशाने पर पीएम मोदी रहे।

सीएम अखिलेश ने कहा, 'पता नहीं पीएम का सलाहकार कैसा है जो उन्हें सही सलाह नहीं दे रहे। उन्होंने कहा, यह कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है। बीजेपी के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है।'

हाथी से तेज चलेगी साइकिल

सीएम अखिलेश यादव ने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा, 'गिरने के बाद ही साइकिल चलानी आती है। तैरने के दौरान भी नाक-मुंह में पानी चला जाता है। कम से कम हम साइकिल चलाना सीख गए हैं। अब हम साइकिल बहुत तेज चला सकते हैं। हाथी से तेज चलेगी साइकिल।'

हमने किसानों की जमीन नहीं छिनी

पीएम मोदी द्वारा किसानों के मुद्दे पर सीएम अखिलेश यादव को लगातार घेरने पर सीएम ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों में किसानों के लिए क्या किया गया, सबको पता है। पीएम देखें कि हमने यूपी के किसानों के लिए क्या किया। हमने किसानों की जमीन नहीं छिनी है। अखिलेश ने कहा, पीएम मोदी बैंकों के जरिए किसानों की मदद करें।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें मैनपुरी की सभा में और क्या कहा अखिलेश यादव ने ...

एक्सप्रेस वे के लिए किसानों को भी धन्यवाद

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'नेताजी के समय में घोषित सड़कें बनवाई। एक्सप्रेस वे के लिए किसानों को भी धन्यवाद। एक्सप्रेस वे के लिए ली गई जमीन को लेकर एक भी किसान ने शिकायत नहीं की। ये वही एक्सप्रेस वे है जहां हमने लड़ाकू विमान भी उतारकर दिखाया।'

सड़क के किनारे मंडियां बना रहे हैं

सीएम ने मैनपुरी की जनता से कहा, 'एक्सप्रेस वे आपके लिए ही है। गाड़ी की रफ़्तार 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा मत रखना। करहल से लखनऊ डेढ़ घंटे में पहुंच जाओगे। सड़क के किनारे हम मंडियां बना रहे हैं। माल जल्दी पहुंचेगा तो महंगाई भी ख़त्म होगी।'

जारी ...

राजनीति का रास्ता बहुत टेढ़ा-मेढा है

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'पार्टी को लेकर दिल-दिमाग में कोई कन्फ्यूजन नहीं रखें। राजनीति का रास्ता बहुत टेढ़ा-मेढा है। पता नहीं कब खाई आ जाए। इसलिए समय के हिसाब से फैसला लेना पड़ा है।'

हमें भी सीएम बनना है

अखिलेश यादव बोले, 'अगर मेरे साथ काम विधायक होते तो बुरा होता। ये चुनाव साइकिल का है। हमें भी सीएम बनना है। कुर्सी के लिए ये सब नहीं किया है। समाजवादी पार्टी जनता के लिए काम करती है। सिर्फ अपने लिए नहीं सोचती है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story