×

CM अखिलेश ने PM को लिखा पत्र​, कहा- 30 नवंबर तक लिए जाएंं पुराने नोट

By
Published on: 11 Nov 2016 2:05 PM IST
CM अखिलेश ने PM को लिखा पत्र​, कहा- 30 नवंबर तक लिए जाएंं पुराने नोट
X

लखनऊः सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी को पत्र लिखकर 30 नवंबर तक पुराने नोट लिए जाने की मांग की है। अखिलेश ने चिकित्सीय सेवाओं का हवाला देते हुए मांग की है कि 500 व 1000 रुपये के नोट 30 नवंबर तक लीगल माने जाएं। सीएम अखिलेश ने वित्‍त मंत्री को भी पत्र लिखा है।

पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीएम ने कहा है कि 500 और 1000 के पुराने नोट पर प्रतिबंध की वजह से प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर में मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा भी हो रही है।

आम जनता को हो रही परेशानी

पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि यह स्थिति 500 और 1000 रुपए के नोटों को कतिपय प्रतिबंधों के साथ अचानक अवैध घोषित करने से उत्पन्न हुई है। अत: आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल हस्तक्षेप करके निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और दवाई की दुकान में 500 और 1000 रुपए के नोटों की ग्राहयता कम से कम 30 नवंंबर तक बढ़ा़ने का आदेश देने का कष्ट करें। ताकि सामान्य स्थिति होने तक गरीबों और आम जनता को कम से कम चिकित्सा उपचार के लिए परेशान न होना पड़े।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें पत्र...









Next Story