×

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए CM अखिलेश ने किया 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

By
Published on: 14 Dec 2016 6:05 AM GMT
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए CM अखिलेश ने किया 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
X

लखनऊ/नोएडा: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार 14 दिसंबर को 5500 करोड़ रुपए की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। दो परियोजनाओं बोटेनिकल गार्डन से कालिंदी कुंज मेट्रो व नोएडा ग्रेटर नोएडा एसी बस संचालन का शुभारंभ शामिल है। जबकि नोएडा से 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व दो परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा चार परियोजनाओं यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की कुल दो परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया।

सीएम अखिलेश ने क्या कहा

-अफसरों ने जिम्मेदारी से समय रहते काम पूरा किया है।

-बीबीसी से खबर चली की वो सारी योजनाएं उनकी थी।

-हो सकता है वो मेट्रो को भी कहें कि ये योजना में भी काम उनका था।

-उनकी योजनाएं उनके तमाम काम कागजों में रह गए, सिर्फ फाइलों में उलझ कर रह गई थी ।

हमने जमीन पर काम कर के दिखाया

-स्वास्थ्य बेहतर हो इसलिए स्टेडियम दिया है। वर्ल्ड क्लास चीज़े दी हैं।

-स्मार्ट सिटी कब बनेगी पता नहीं लेकिन लोगों के साथ स्मार्टगिरी ज़रूर कर दी है।

मोदी सरकार पर बोला हमला

-केंद्र सरकार ने सब को लाइन में लगा दिया है।

-जब जनता दुखी होती है तो 2.5 साल का हिसाब भी मांगती है।

-चुनाव में जनता सब सिखा देगी हमने बहुत काम किया है।

-बीएसपी ने अपना वोट बीजेपी को ट्रांसफर कर दिया।

-कुछ लोग अपनी एक आंख फूटने का भी ख्याल नहीं करते बस दूसरे की दोनों आंख फोड़ना चाहते हैं।

-बनारस से सोनभद्र की फोरलेन सड़क हमने बनाई।

-भदोही से बाबतपुर एयरपोर्ट का सड़क बनाई।

-बीएसपी ने एक सड़क बनाई थी जिस का उद्घाटन भी हमने किया था।

-इस सड़क को बनाने के लिए किसानों पर अन्याय हुआ।

-हमने उन किसानों की मदद की मुक़दमे वापस कराये।

-किसानों ने समाजवादी सरकार की नीतियों में विश्वास जताया है।

सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को फिर नोएडा नहीं जाने पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा वो आज 14 दिसंबर को नोएडा जाना चाहते थे लेकिन शुभचिंतकों ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव के बाद वो नोएडा जाएंगे।

अगले साल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वो अवश्य नोएडा जाएंगे। वो इस भ्रम को तोड़ देंगे कि जो भी सीएम नोएडा जाता है वो दोबारा सत्ता में नहीं आता । हालांकि वो इस बार भी लोकार्पण के लिए नोएडा नहीं गए और जो मिथक है उससे डर गए।

नोएडा प्राधिकरण की परियोजना

-बोटेनिकल गार्डन से कालिंदी कुंज मेट्रो ट्रेक का ट्रायल रन लागत कुल 845 करोड़ रुपए।

-नोएडा ग्रेटरनोएडा एसी बस सेवा।

-नोएडा प्राधिकरण की लोकापर्ण परियोजना।

-एमपी-2 पर छह लेन की एलिवेटड रोड लागत 415 करोड़।

-एनएच-24 अंडरपास 133.85 करोड़।

-सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम 25 हजार दर्शक दीर्घा क्षमता लागत 126 करोड़v

-सेक्टर-32,35,39,51 अंडरपास लागत 65 करोड़v

-सेक्टर-95 पार्किंग लागत 37.68 करोड़v

-होशियारपुर सेक्टर-51 में बालिका इंटर कॉलेज लागत 12.29 करोड़v

-शाहदरा ड्रेन का पुल लगात 7.25 करोड़v

-सेक्टर-71 सेक्टर-135 में नए थाना लागत 6 करोड़।

-सेक्टर-34 नारी निकेतन लगात 5.84 करोड़।

-समाजवादी आवासीय योजना सेक्टर-117,118,112 में 1250 लागत 110 करोड़।

-सेक्टर-148,150 एलिवेटड रोटरी इंटरचेंज के निर्माण 140 करोड़।

-सेक्टर-71 नोएडा से नॉलेज पार्क -5 तक मेट्रो रूट लागत 2668.16 करोड़।

-ग्रेटरनोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की इन परियोजनाओं का किया जाएगा लोकार्पण।

-प्राधिकरण के मु य कार्यालय में प्रशासनिक का निर्माण कुल लागत 325 करोड़।

-शहीद विजय सिंह पथिक क्रीड़ा संकुल लागत 117.60 करोड़।

-सभी वर्गो के वहन करने योग्य 1950 नए लगात 113.41 करोड़।

-ग्रेटरनोएडा में साइकिल ट्रेक कुल लगात 12.30 करोड़।

-यमुना विकास प्राधिकरण चार मंजिला समाजवादी कुल लगात 284.00 करोड़

-साइकिल ट्रेक लगात 8.00 करोड़।

-बोटेनिकल गार्डन व नोएडा स्टेडियम पर लगाई गई स्क्रीन।

-कुल 5500 करोड़ रुपए की है परियोजना।

Next Story