×

आगरा में बोले अखिलेश- विरोधियों को समझ नहीं आ रहा काम, बजट में गरीबों को क्या दिया

Rishi
Published on: 3 Feb 2017 1:14 PM IST
आगरा में बोले अखिलेश- विरोधियों को समझ नहीं आ रहा काम, बजट में गरीबों को क्या दिया
X

आगरा/फिरोजाबादः सीएम अखिलेश ने शुक्रवार को फिरोजाबाद में चुनाव-प्रचार करते हुए कहा कि विरोधियों को उनका काम समझ में नहीं आ रहा है। केंद्र सरकार बताए कि बजट में गरीबों को क्या दिया है। विकास के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश का यह चुनाव लड़ा जा रहा है और विपक्षी पार्टियों के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। सपा सरकार ने यूपी में बिजली के बेहतर इंतजाम किए हैं। फतेहाबाद में सबसे बड़ा सब-स्टेशन बनवाया गया है। साइकिल के लिए अलग से सड़क बनाई। बता दें कि आगरा और फिरोजाबाद में फेज-1 में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है।

सीएम अखिलेश यादव ने बाह विधानसभा से सपा प्रत्याशी अंशु निषाद के समर्थन में कृषि मंडी समिति में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि बाह से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। मैं अपने गांव सैफ़ई से धौलपुर पढ़ने के लिए बाह राजाखेडा होते हुए जाता था। मुझे जैतपुर थाने में बिताए हुए दिन भी याद हैं। अखिलेश यादव ने राजा महेन्द्र अरिदमन का नाम लिए बगैर कहा कि बाह विधानसभा में जिन पर हमने भरोसा किया था वो हमें बीच में ही धोखा देकर भाग गए। पता नहीं कहां और किस पार्टी में चले गए। अब उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है।

भाजपा-बसपा पर साधा निशाना

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन दिखाने वालों ने 500 और 1000 नोटो को बंद कर गरीब किसान को लाइन में लगा दिया। लाइन में लगे कई लोग मर भी गए, जिन्हें समाजवादी पार्टी ने 2लाख रुपए देने का काम किया। गरीबों के खाते में लाखो रुपए डालने वाले 15 हजार रुपए भी नहीँ डाल पाए। बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो एक ताजमहल की तरह अजूबा है। उनका बैठा हुआ हाथी खड़ा नहीं होता और खड़ा हुआ हाथी बैठता नहीं। सीएम ने कहा कि इस बार साइकिल के साथ हाथ भी आ गया है और अब हैंडल को हाथ से पकड़कर बहुत तेजी से निकालना है।

100 नंबर पुलिस सेवा को और बेहतर किया जाएगा। अगर वह दोषी हैं तो 100 नंबर पर ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। सीएम ने बाह और ताज को गोद लेने का भी वादा किया। वहीं अंतिम शब्दों में गरीबों की रानी अंशुरानी निषाद को वोटों की रानी बनाने की अपील जनता से की।

फिरोजाबाद में क्या कहा अखिलेश ने?

सीएम अखिलेश ने कहा- राजनीती के हमने जैसे भी दिन होते है वैसे दिन देख लिए, जो भी टेडा मेडा ऊंचा नीच जैसा भी रास्ता है देख लिया है। कम से कम ये फैसला इस लिए लिया की अगर सरकार बनेगी तो सबसे अधिक सम्मान नेता जी का ही होगा। ये पार्टी तो नेता जी की है और यहां नेता जी का साम्मान है। हमें मज़बूरी में बाहरी लोगो को सबक सिखाना पड़ा और बाहर करना पड़ा।

पिता ने सभी को पीटा और डंडा भी मारा है कोई ऐसा नहीं होगा जो पिता से नहीं पिटा होगा। ये रिश्ता खत्म नहीं होगा। नेता जी के सम्मान में हमें कई ठोस कदम उठाने पड़े। हमने नेताजी से कहा कि आप प्रचार में निकलो लेकिन कोई कह देता है कि मत निकलो। विकास के रास्ते से ही हम आगे बढ़ सकते है ये ही खुशहाली का रास्ता है। एक करोड़ लोगो को समाजवादी पेंशन देने का काम हमने किया है।

ये जो समझोता हुआ है ये बड़े दिलवालो का समझौता है और कंजूस लोग समझौता नहीं कर सकते। इनसे बच कर रहना होगा। अब इंसानो की तरह जानवरो के लिए भी एम्बुलेंस आएगी और उसमें डॉक्टर बैठ कर आएंगे और आपके जानवरो का इलाज करेंगे।

क्या बोले राज बब्बर ?

वहीं, समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि अखिलेश और राहुल का रोड शो ऐतिहासिक होगा। आगरा से पूरे प्रदेश में गठबंधन का सही संदेश जाएगा। सही मायने में अब यूपी का विकास होगा। नोटबंदी ने आम जनता और व्यापारी की कमर तोड़ दी। गरीबों के घर के चूल्हे ठंडे पड़ गए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story