×

कैसे आएगी सपा सरकार में शांति? CM अखिलेश ने मुलायम के सामने रखी बड़ी शर्त

aman
By aman
Published on: 16 Sept 2016 7:26 AM
कैसे आएगी सपा सरकार में शांति? CM अखिलेश ने मुलायम के सामने रखी बड़ी शर्त
X

akhilesh

लखनऊ: समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में मचे गृहयुद्ध पर सीएम अखिलेश यादव ने पहली बार खुलकर बोला। उन्होंने कहा, 'परिवार में झगड़ा मेरी वजह से नहीं, इस कुर्सी के कारण हो रहा है।' ये बातें सीएम अखिलेश यादव ने राजधानी के होटल में आयोजित एक खबरिया चैनल के कार्यक्रम में कही। सीएम अखिलेश ने ये भी कहा कि 'परिवार के बीच में जो आएगा हम और नेताजी उसे पार्टी से बाहर कर देंगे।' वहीं, गायत्री प्रसाद प्रजापति की वापसी को लेकर मुलायम सिंह के फैसले को सीएम अखिलेश यादव ने स्वीकार कर लिया है।

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि झगड़ा भले कुर्सी को लेकर है। लेकिन मैं पिता की बात ही मानूंगा। उन्होंने आगे कहा, भले शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष बने रहें, लेकिन टिकट मैं बाटूंगा। टिकट बांटने में मेरी बात मानी जानी चाहिए।

वहीं इस कार्यक्रम से निकलने के बाद सीएम अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिले। इस मुलाकात के वक्त शिवपाल यादव भी मुलायम के आवास पर मौजूद थे।

झगड़ा कुर्सी का

एक चैनल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि झगड़ा सिर्फ इस कुर्सी का है जिस पर मैं बैठा हूं।

ये भी पढ़ें ...मुलायम के बाद शिवपाल की रही है पार्टी पर पकड़, जानिए उनका राजनीतिक करियर

पद से हटाया गया, तो बुरा लगा

यूपी के सीएम ने आगे कहा, 'मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया। बुरा लगा। इसका रिएक्शन आप लोगों ने देखा। हो सकता है कम उम्र का तकाज़ा हो, लेकिन नौजवानों का फैसला इसी तरह का होता है।'

ये भी पढ़ें ...मुलायम ने पलटा CM अखिलेश का फैसला, कहा- खनन मंत्री प्रजापति की होगी वापसी

यहां से निकलकर चाचा से मिलूंगा

सीएम अखिलेश यादन ने चाचा शिवपाल यादव की नाराजगी के सवाल पर कहा, 'इस कार्यक्रम से निकलकर सीधे शिवपाल जी से मिलूंगा। चाचा जानते हैं दीपक सिंघल को किसने हटवाया।

चाचा को दी नसीहत

अपने संबोधन में सीएम अखिलेश यादव चाचा शिवपाल को नसीहत देने के लहजे में कहा, कि चाचा नारेबाज़ी करवाने वालों से सावधान रहें।क्योंकि वो नारेबाजी करवाकर भाग जाते हैं। सीएम बोले, जब मेरे खिलाफ नारे लगाए जाते थे तो मैं कान में हेड फोन लगाकर गाने सुनता था।

ये भी पढ़ें ...5 साल डंडे खाने वाले शिवपाल को सपा में क्या मिला? कहीं नई पार्टी की कवायद तो नहीं

आगे की स्लाइड्स में देखिए तस्वीरें

samajwadi-party

shipal1

shivpal-yadav_support10

shivpal-yadav_support9

shivpal-yadav_support2

shivpal-yadav_support4

shivpal-yadav_support6

shivpal-yadav_support5

shivpal-yadav_support3

shivpal-yadav_support8

shivpal-yadav_support7



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story