TRENDING TAGS :
नमक पर बोले CM अखिलेश-अफवाह फैलाने वाले RSS- BJP के लोग
लखनऊ: शिखर समागम के कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव ने नोट बंदी पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि लोग आजकल नाश्ता भी लाइन मेंं लगकर कर रहे हैं। नमक की अफवाह पर सीएम ने कहा कि इसके पीछे आरएसएस और बीजेपी के लोग भी हो सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि देश केे आर्थिक विकास का रास्ता यूपी से होकर जाता है। हमने पहले ही लैपटॉप बांटा अब मोबाइल भी देंगे। समाजवादी सरकार ने 326 किमी सड़क लेकर एक्सप्रेस वे बनवाया है जो लगभग तैयार है।
और क्या बोले सीएम
-अगर कोई कानपुर केे लोग होंगे तो कहेंगे की यहां बिजली जाती ही नहीं है।
-अगर बीजेपी को अब बिजली बढानी है तो 26 घंटे कहांं से लााएंगे, क्योंकि समाजवादी सरकार ने 24 घंटे शहरों को बिजली देनी शुरू कर दी है।
-पेंशन योजना, 1090 महिलाओं की सुरक्षा दे रहे हैं।
-3 लाख से ज्यादा महिलाओं को इससेे लाभ मिला है।
-70 हजार पुलिसकर्मियों को भर्ती दे दी।
-सरकार ने मेडिकल कॉलेज बढ़ा दिए हैं।
-पुलिस में सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की।
-हमने काम किया है इसलिए विरोधियों को सोचना होगा हमारा मुकाबला करने से पहले।
-अखिलेश ने कहा कि हमारी गरीब महिलाओं के पास कौन सा कालाधन था।
-कालाधन कहां है सब लोग जानते हैं। हम भी कालेधन के खिलाफ हैं, लेकिन आमजन को इससे तकलीफ न हो।
-यूपी का विकास लखनऊ और नोएडा से आगे बढ़ रहा है।
-हमारे रथ के बाद रथ निकला तो समर्थन ही नहीं मिला, बीजेपी भीड़ नहीं जुटा पाई
-बुआ के घर जाओगे तो कुछ न कुछ लेकर ही आओगे।
-एक प्रदेश नहीं है जहां चार शहरो में मेट्रो बन रही है।
-हम पीएम के वहां भी मेंट्रो शुरू करने वाले थे।
- 22 महीने के अंदर जमीन देकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे बनवाया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें सीएम अखिलेश ने कैसे दिए प्रश्नों के जवाब...
प्र. सवाल अखिलेश यादव आप सीएम हैं फिर ऐसी अफवाहें क्यों फैल रही हैं
उ. अफवाह फैलाने वाले लोग आरएसएस के बीजेपी के हो सकते हैं। मेरा काम है कार्रवाई करना रोकना सख्ती करना वो हम कर रहे हैं।
प्र. राहुल ने नोट बदलवाए क्या आप भी ऐसा करने वाले हैं
उ. कालाधन आए ये अच्छी बात है बाजार कालेधन से न चले ये भी अच्छी बात है। लेकिन आम लोगों को तकलीफ न हो। आप बताइए यूपी की बैंकों में कहा पैैसा पहुंचा। कोई तैयारी नहीं थी।
प्र. नई पार्टी बनाने की अफवाह पर क्या कहेंगे
उ. मैं बचपन से समाजवादी हूं इसलिए मैं अलग सरकार बनाने के लिए सोंच ही नहीं सकता था। मैंने अपनी पार्टी समझकर काम किया है।
प्र. परिवार में कोई झगड़ा है
उ. परिवार में कभी कोई झगड़ा नहीं था। हम हमेशा एक थे और रहेंगे।
प्र. एजूकेशन के लिए क्या किया
उ. पैरामेडिकल्स खुलवाए, पॉलिटेक्निक, आरटीआई स्कूल खुलवाए ।
प्र. परिवार में कुछ लोग गड़बड़ कर रहे हैं
उ. मैं इस बात पर चर्चा नहीं कर सकता क्योंकि इस बात में कई बाहरी लोग भी आ जाएंगे।
प्र. महागठबंधन पर क्या कहा
उ. हमारी जो राय है वो हम नेताजी को बताएंगे अपनी पार्टी पार्टी के सामने रखेंगे ।
प्र. प्रशांत किशोर पर क्या बोले
उ. अगर प्रशांत जी की कोई अच्छी बात होगी तो हम उसे मान लेंगे।
प्र. यूपी से दिल्ली भी जाएंगे
उ. दिल्ली में जो जाता है वो राज नहीं करता दिल्ली से जो दूर रहता है वो राज करता है इतिहास गवाह है।