×

CM अखिलेश ने कहा- सबसे ज्यादा चालू हैं बीजेपी वाले, शुरू हो चुकी है उनकी उल्टी गिनती

Rishi
Published on: 2 Feb 2017 1:35 PM IST
CM अखिलेश ने कहा- सबसे ज्यादा चालू हैं बीजेपी वाले, शुरू हो चुकी है उनकी उल्टी गिनती
X

मुजफ्फरनगर/बागपत: सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में एक बार जनता को बताया कि समाजवादी पार्टी ने पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ आने से विरोधी काफी नाराज हैं। दोस्त मजबूत हो तो कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। सपा की दोबारा सरकार बनने पर नेताजी का ही सम्मान बढ़ेगा।

मोदी जी पलायन को लेकर सेना बनाने की बात कर रहे हैं और खुद गुजरात से पलायन कर यूपी आ गए। इसके बाद यूपी से पलायन कर दिल्ली चले गए। बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कांग्रेस और सपा के एकसाथ आने से कंफ्यूजन दूर हुआ। यूपी के बाद दिल्ली से भी साम्प्रदायिक ताकतों को हटाएंगे।

कालाधन कितना आया, किसे पता: अखिलेश

अखिलेश ने नोटबंदी पर बीजेपी को एक बार आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी तो कर दी, लेकिन काला धन कितना जमा हुआ यह जनता को नहीं बताया। कालेधन की बात करते ही बीजेपी भाग खड़ी होती है। देश के बाहर से कितना धन वापस आया, इसका किसी को कुछ पता नहीं। पैसा काला और सफेद नहीं होता है, सिर्फ लेन-देन काला और सफेद होता है। बीजेपी वाले सबसे ज्यादा चालू हैं। लाइन में मरने वालों की केंद्र ने कोई मदद नहीं की। लाइन में पैदा हुए बच्चे तक का नाम घरवालों ने खजांची तक रख दिया।

'सपा है किसानों की सरकार'

सीएम अखिलेश ने आगे कहा कि सपा सरकार ने किसानों ने कई तरीके से मदद की है। बीजेपी भले ही अच्छे दिनों की बात करती हो, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। केंद्र ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया। उनकी सरकार ने बिजली बनाने का काम शुरू किया। आने वाले समय में बिजली की समस्या बिल्कुल नहीं होगी। समाजवादियों ने 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। विकास का काम और आगे बढ़ाएंगे। इस सरकार ने लैपटॉप बांटने के साथ कई योजनाएं चलाईं, जिनका फायदा आज सरकार को मिल रहा है। बता दें कि मुजफ्फरनगर में फेज-1 में 11 फरवरी को वोटिंग होगी।

हम जीतेंगे 300 से ज्यादा सीटें

वहीं बागपत पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'सपा-कांग्रेस गठबंधन की हवा मेरठ से बागपत, मुजफ्फरनगर और कैराना तक चल रही है। उन्होंने कहा, राज्य में हमारी सरकार बनेगी। हम 300 से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे।' सीएम की जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ी थी। सीएम की ये सभा बडौत के दिगंबर जैन कॉलेज मैदान में हुआ था।

बीजेपी की भाषा जहरीली

सीएम अखिलेश यादव ने आम बजट पर कहा, बजट में कुछ खास नहीं था। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, इस पार्टी की भाषा कड़वी और जहरीली है। ये सिर्फ नफरत की बात करते हैं। ब



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story