×

अंबेडकर की मूर्ति पर आजम बोले- ये हाथ का इशारा कर कहते हैं खाली प्लॉट हमारा है

aman
By aman
Published on: 5 Sept 2016 2:49 PM IST
अंबेडकर की मूर्ति पर आजम बोले- ये हाथ का इशारा कर कहते हैं खाली प्लॉट हमारा है
X

गाजियाबाद: गाजियाबाद: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आज गाजियाबाद में 'आला हजरत' हज हाउस का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विपक्षी पार्टियों पर हमलावर दिखे। इसी सभा में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक तरफ जहां रेप के आरोपी बिजनौर के इमाम अनवारुल हक का बचाव किया, वहीं बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी की।

हज हाउस के उद्घाटन मौके पर आजम खान ने कहा कि 'पूरे प्रदेश में एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी हुई, जो हाथ का इशारा करके खड़े हैं और बता रहे हैं कि जो भी प्लॉट सामने खाली पड़ा है, सभी मेरा है।'

अंबेडकर पर क्या बोले आजम खान?

कार्यक्रम के दौरान बसपा पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा, 'पूरे सूबे में एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है। वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं। मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है।'

अयोध्या, मथुरा, काशी सपा के लिए चुनौती

गौरतलब है कि आजम वहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनौतियों पर अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर मथुरा, काशी और अयोध्या समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है.

सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को गाजियाबाद में आला हजरत हज हाउस का उद्घाटन किया। वो कार्यक्रम में तय समय से थोड़ी देर से पहुंचे। वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताआें ने उनका जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ें ...लैपटॉप बांट कर सत्ता में आई सपा सरकार अब देगी स्मार्टफोन, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

हज हाउस पर 40 करोड़ खर्च

ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने चार एकड़ में फैले इस हज हाउस के निर्माण पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उद्घाटन मौके पर सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए यूपी को विकास के मामले में नंबर वन बताया। हज हाउस की बिल्डिंग उसका एक उदाहरण है। सीएम ने मेट्रो और एलिवेटिड रोड का भी जिक्र किया।

ये भी पढ़ें ...आजम बोले-बिना बुलाए दूसरे मुल्क में जाते हैं मोदी, यह देश के लिए अपमान

बीजेपी पर हुए हमलावर

इस मौके पर अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर दिखे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'अगले साल शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं। बीजेपी जरूर नफरत फैलाने की कोशिश करेगी। हमें मिलकर काम करना होगा और दोबारा सरकार बनानी होगी।' सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि 'विकास का कोई बड़ा काम किया है तो बताओ। अच्छे दिन का झांसा देकर लोकसभा में तो वोट ले लिया, मगर कोई काम नहीं किया।'

ये भी पढ़ें ...महिला के साथ बिस्तर पर पकड़ा गया इमाम, VIDEO हुआ वायरल

बसपा ने मूर्तियों पर किया पैसा बर्बाद

सीएम अखिलेश यादव ने राज्य में मुख्य विपक्षी दल बसपा पर हमला करते हुए कहा कि 'मायावती सरकार ने हाथी की मूर्ति और स्मारक बनाने में सरकारी पैसा बर्बाद किया।' उन्होंने बसपा सरकार को भ्रष्ट और जनता का पैसा लूटने वाली बताया।

गरीबों को देंगे राशन कार्ड

अपने संबोधन में सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 'गाय का सबसे बड़ा रखवाला समाजवादी पार्टी है।' उन्होंने कहा, गरीब और किसानों को गांवों में मोबाइल फोने देंगे। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के विकास का काम किया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story