TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM अखिलेश ने किया कानपुर मेट्रो का शिलान्यास, करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात

aman
By aman
Published on: 4 Oct 2016 2:48 PM IST
CM अखिलेश ने किया कानपुर मेट्रो का शिलान्यास, करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात
X

kanpur-2

कानपुर: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को 17 हजार करोड़ रुपए की मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और स्थानीय सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी सहित सपा और बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम अखिलेश, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और सांसद डॉ जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके अलावा सीएम अखिलेश ने 15 सौ करोड़ की अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व् केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने जैसे ही एक बटन दाबा मेट्रो परियोजना का कार्य शुरू हो गया l जैसे ही यह बटन दबा कानपुर को विकास के पंख लग गए और शहर वासियों को उनकी सौगात मिल गई l इस मौके पर कानपुर के सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहे l आईआईटी से नौबस्ता तक के पहले रूट का काम शुरू हो गया।

कानपुर को मिली ये सौगात

कानपुर को सीएम अखिलेश यादव ने बड़ी सौगात देते हुए 17092 करोड़ की लागत से कानपुर मेट्रो रेल परियोजना

-142 करोड़ से रामगंगा एन्क्लेव में 1880 सस्ते आवास

-66.56 करोड़ से फूल बाग़ में 600 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

-55.93 करोड़ की बहुमंजलीय आवासीय योजना

-22 करोड़ से शताब्दीनगर में 1780 समाजवादी आवास

-30 करोड़ से सवर्ण जयंती विहार में आवासीय योजना

-21.57 करोड़ की भागीरथी एन्क्लेव आवासीय योजना

-22.80 कारोड़ की आवासीय योजना का शिलान्यास किया।

इनका भी हुआ लोकार्पण

-217.92 करोड़ की पनकी न्यू ट्रांसपोर्टनगर का निर्माण

-36 करोड़ से मैनावती मार्ग का चौडीकरण

-13.89 करोड़ से मोतीझील म्यूजिकल फाउंटेन और पार्क का सौंदर्यीकरण

-14 करोड़ रुपए से काशीराम शहरी आवास योजना

-3 करोड़ की लगत से गांधी भवन का जीर्णोधार

-12 करोड़ की लगत से फूलबाग पार्क का सौंदर्यीकरण

-13.5 करोड़ की लगत से कैनाल पटरी में बनी मल्टीपार्किंग।

आगे की स्लाइड्स में देखें कार्यक्रम की अन्य तस्वीरें ...

kanpur-1

kanpur-3

kanpur-4

kanpur-5

kanpur-6

kanpur-7

kanpur-8

kanpur-9

kanpur-10



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story