×

CM ने बुंदेलखंड में बांटी राहत, कहा- पानी की किल्लत दूर कर रही सरकार

Admin
Published on: 31 March 2016 3:03 AM
CM ने बुंदेलखंड में बांटी  राहत, कहा- पानी की किल्लत दूर कर रही सरकार
X

महोबा: सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सीएम ने सूखे से प्रभावित 2700 लोगों को समाजवादी राहत सामग्री देने की शुरुआत की। इसके आलावा 250 साइकिल, 400 लैपटॉप, 300 कन्या विद्या धन, 300 समाजवादी पेंशन और चार लोगों को दुर्घटना बीमा वितरित किया।

बीएसपी-बीजेपी पर साधा निशाना

-CM ने कहा कि जो पार्टियां सपा की योजनाओं को नाकाफी बता रही हैं, उन्होंने कभी जनहितकारी योजनाएं नहीं बनाईं।

-पत्थर बनाने वाली पार्टी को हमने उखाड़ा था। केंद्र में सरकार को 2 साल हो गए लेकिन कोई भी जनकल्याण के काम अमल में नहीं दिखाई दे रहे।

-सपा सरकार बुंदेलखंड के पीने के पानी, नहर निर्माण बुंदेलखंड में पानी की किल्लत को दूर किए जाने का काम ये सरकार कर रही है।

देर से पहुंचे सीएम

-सीएम सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से महोबा पहुंचे। निर्धारित समय से देरी से सीएम का हेलीकॉटर रेलवे मैदान पर उतरा। इसके बाद सीएम कार से पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर पहुंचे। सपाइयों ने सीएम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल के पास हादसा

उनके आने से पहले ही कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर एक हादसा हुआ है। एक युवक ट्रांसफार्मर से चिपक कर गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया। नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल में हुआ भर्ती कराया है। घायल युवक बांदा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें...CM के दौरे से पहले अनशन पर बुंदेली समाज, बिजली बिल माफी की कर रहे मांग

27 सौ लोगों को बांटा गया राहत सामग्री 27 सौ लोगों को बांटा गया राहत सामग्री

समाजवादी राहत पैकेज

-10 किलो आटा, 5 किलो चने की दाल, 25 किलो आलू, 5 किलो खाद्य तेल, 1 किलो देसी घी, 1 किलो मिल्क पाउडर प्रति व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूट किया।

-बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, ललितपुर और जालौन में लगभग 1.70 लाख परिवारों को राहत दी जाएगी।

-इसके लिए 38 करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया गया है। विरोधी सीएम के इस कार्यक्रम को 2017 की शुरुआत मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें... VIDEO: महोबा में ये भी देखना CM साहब. श्रम विभाग में हो रही बाल मजदूरी

पिछले वादे अधूरे

-इससे पहले भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महोबा आ चुके हैं।

-पिछले दौरे में सीएम ने महोबा के कजली मेले को राजकीय मेला घोषित किया था, जिसका आज तक कोई बजट नहीं आया।

-सीएम द्वारा की गई घोषणाओं में यदि सरकारी रिपोर्ट की मानें तो 29 परियोजनाओं में कुल 14 को स्वकृति मिली, जिनमें अब तक 8 ही पूरी हो पाई।

-10 योजनाओं को अभी शासन की स्वकृति का इंतजार है। एक बार सीएम का दौरा महोबावासियों के लिए खास है, लेकिन होने वाली घोषणओं में कितनी अमली जामा पहनेगी ये देखने वाली बात होगी।

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

सीएम के आने से पहले प्रसाशन ने सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर ली थी। सुरक्षा के मद्दे नजर सिविल पुलिस और पीएससी भी लगाई गई। 27 सौ लाभार्थियों के बैठने के आलावा,पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बैठने की व्यवस्था की गई थी।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!