×

बलिया में बोले अखिलेश- उज्ज्वला योजना से बड़ी है समाजवादी पेंशन योजना

suman
Published on: 2 May 2016 8:30 AM GMT
बलिया में बोले अखिलेश- उज्ज्वला योजना से बड़ी है समाजवादी पेंशन योजना
X

बलिया: पीएम मोदी के बलिया दौरे के एक दिन बाद ही सीएम अखिलेश भी वहां पहुंचे। उनके साथ कई और नेता भी मौजूद थे। उन्होंने समाजवादी नेता शारदानंद अंचल को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की 5 करोड़ महिलाओं के लिए बलिया से शुरू की गई उज्ज्वला योजना समाजवादी पेंशन योजना से छोटी है। सपा सरकार केवल यूपी में 56 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन दे रही है।

क्या बोले सीएम ?

-प्रदेश में विकास तेजी से हो रहा है और गरीबों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा रहा है।

-सरकार ने गरीबों के लिए कई बड़ी योजनाएं भी चलाई है, जिससे उन्हें काफी फायदा मिल रहा है।

-पुलों का निर्माण किया जा रहा है। सड़कों से गांवों को शहरों से जोड़ा जा रहा है।

-सपा सरकार किसानों की मददगार है। प्रदेश में गरीबी बहुत है और इससे लड़ना है।

-गरीब महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है। किसान दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाई गई है।

-सपा सरकार 56 लाख महिलाओं को पेंशन देने जा रही है। समाजवादी पेंशन सीधे खाते में जाएगी।

बलिया में मोदी ने शुरू की उज्ज्वला योजना

रविवार यानि मजदूर दिवस पर पीएम मोदी बलिया पहुंचे थे। उन्होंने वहां 5 करोड़ महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। यह केंद्र सरकार की अब तक की सबसे बड़ी योजना मानी जा रही है।

suman

suman

Next Story