×

अखिलेश ने तालाबों का किया निरीक्षण, कहा- बुदेलखंड के दुख भरे दिन गए

By
Published on: 4 Jun 2016 7:35 PM IST
अखिलेश ने तालाबों का किया निरीक्षण, कहा- बुदेलखंड के दुख भरे दिन गए
X

महोबा: बुंदेलखंड में सूखे के बिगड़े हालातों के बाद सीएम अखिलेश यादव ने 100 तालाबों के गहरीकरण का काम शुरू कराया। तालाबों की खुदाई का काम देखने के लिए शनिवार को सीएम अखिलेश बुंदेलखंड के चरखारी पहुंचे।

सीएम अखिलेश ने सिंचाई विभाग द्वारा खोदे गए तालाबों का निरीक्षण किया और विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुंदेलखंड के अन्य तालाबों की खुदाई का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीएसपी और बीजेपी पर भी टिप्पणी की और मथुरा कांड को दुखद बताया।

बुदेलखंड के परेशानियों के दिन गए

-सीएम अखिलेश ने कहा कि सरकार सूखा प्रभावित बुदेलखंड की मदद में कोई कोर कसर नही छोड़ेगी।

-इलाके में राहत और विकास कार्यों के लिए निर्धारित बजट के अलावा भी धन उपलब्ध कराया जाएगा और पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

-उन्होंने कहा कि बुदेलखंड के परेशानियों से भरे दिन बीत गए हैं।

-इस बार मानसून की बारिश क्षेत्र को तरबतर कर देगी और सूखे का कहीं नामों निशान नही रहेगा।

यह भी पढ़ें ... फिर जिंदा हो रहे तालाब, तो क्‍या अब बुझेगी बुंदेलखंड की प्‍यास?

राज्य सरकार ने अपने बलबूते बुंदेलखंड के हालातों को उबारा

सीएम अखिलेश ने दावा किया कि राज्य सरकार ने अकाल जैसे हालातों से बुंदेलखंड को अपने बलबूते उबारा है। चरखारी के तालाबों को अर्जुन सहायक परियोजना से जोड़कर प्रति वर्ष बारिश में भरवा दिए जाने का कार्य कराया जाएगा।

केंद्र सरकार से किसी भी प्रकार की मदद न मिलने के बावजूद यहां लोगों को पीने का पर्याप्त पानी और भोजन पशुओं को चारा और बेरोजगारों को भरपूर काम उपलब्ध कराया गया। जिससे हालात काबू में बने रहे।

उन्होने कहा कि निर्बल और अशक्त परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ उन्हे निशुल्क खाद्यान सामग्री प्रदान किए जाने का काम तब तक जारी रहेगा जब तक स्थितियां नही सुधरतीं।

akhilesh-yadav

मायावती पर ली चुटकी

-सीएम अखिलेश ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें बुआ कहो।

-प्रदेश के लोग जानते हैं कि मायावती ने पत्थरों पर कैसे पैसा बर्बाद किया।

-जो पत्थर के हाथी बैठे थे वो बैठे हैं और जो खड़े थे वो खड़े हैं।

-उन्होंने कहा कि सर्वे नहीं बल्कि जनता हमारे काम को तय करेगी।

-हमारे काम और योजनाओं से जनता हमारे समर्थन में आएगी और हमारी सरकार बनेगी।

मथुरा कांड पर राजनीति शर्मनाक

-मथुरा के जवाहर बाग कांड के मामले को लेकर सीएम अखिलेश ने कहा कि ये घटना दुर्भागयपूर्ण है ये जांच का विषय है।

-उन्होंने कहा कि हम मृतकों के परिवार के साथ है हम उनका पूरा सहयोग करेंगे।

-इस घटना में शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार को 20 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।

-इसके ऊपर भी कोई मदद करनी पड़ी तो करेंगे।

-उन्होंने कहा कि दोनों शहीद पुलिस ऑफिसर्स से हमारे नजदीकी संबंध हैं।

-इस पर यदि कोई राजनीति करता है तो ये शर्मनाक है।

बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है

बीजेपी द्वारा मुस्लिमों के चेहरों को राज्य सभा भेजने के सवाल पर सीम अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का काम है बांटना और खाई पैदा करना। बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है इस पर न जाएं।



Next Story