TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM के निशाने पर बसपा, बोले-नहीं काम आई पत्थर की सरकार, गिनाए अपने काम

सीएम ने इस मौके पर बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा की पत्थर की सरकार काम नही आयी और हमने उन्हीं पत्थरों से लोक भवन बना डाला। पहले कोई एनेक्सी नहीं आ पाता था लेकिन हमने इसे सुलभ बनाया है। बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि अच्छे दिन का दावा करके कुछ लोग सत्ता में आ गए।

zafar
Published on: 9 Oct 2016 5:02 PM IST
CM के निशाने पर बसपा, बोले-नहीं काम आई पत्थर की सरकार, गिनाए अपने काम
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को चार पुस्तकों का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने बीएसपी और बीजेपी पर जम कर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओ ने जब जिंदाबाद के नारे लगाए, तो सीएम ने कहा कि ये नारे सपा सरकार के कामों के साथ जनता के बीच लेकर जाइए।

सीएम ने कहा कि लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियां बताइए, ताकि अगले पांच साल भी हमें जनता की सेवा करने का मौका मिले।

विपक्ष पर निशाना

-सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को चार पुस्तकों का विमोचन किया।

-इनमें डॉ हरिओम शर्मा की ख्वाबों की हंसी, चन्दन मित्रा की ग्रोथ फैक्ट्री, नया दौर मजाज़ अम्बर और नई उमंग शामिल रहीं।

-इन चारों पुस्तकों का सीएम ने लोक भवन कार्यालय में आयोजित एक समारोह में विमोचन किया।

-सीएम ने इस मौके पर बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा की पत्थर की सरकार काम नही आयी और हमने उन्हीं पत्थरों से लोक भवन बना डाला।

-पहले कोई एनेक्सी नहीं आ पाता था लेकिन हमने इसे सुलभ बनाया है।

-बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि अच्छे दिन का दावा करके कुछ लोग सत्ता में आ गए।

-अब जरूरत है कि नारे यहां न लगाकर जनता के बीच जाएं और वहां सपा सरकार की योजनाओं को बताएं, ताकि अगले 5 साल फिर हम सत्ता में आ सकें और नई योजनाओं के साथ प्रदेश को विकास के पथ पर और आगे ले जाएं।

आगरा एक्सप्रेस वे के लिए बधाई

-सीएम अखिलेश यादव ने आगरा एक्सप्रेस वे पर अधिकारियों को बधाई दी।

-उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे से दो प्रदेशों की राजधानियां जुडी हैं।

-इतना ही नहीं, सरकार ने बनारस, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, इटावा और मैनपुरी की सड़कों के साथ ग्रामीण इलाकों का विद्युतीकरण किया है।

-अब विपक्ष के पास मुद्दा नहीं बचा है।

जनता तक ले जाएं उपलब्धियां

-अखिलेश यादव ने सपा सरकार के कामों को जमकर गिनाया।

-उन्होंने कहा कि अब समय कम बचा है।

-अब जरूरत है कि जनता के बीच जाकर वहां कार्यकर्ता जनता को समाजवादी सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताएं। ताकि हम फिर से सत्ता में आएं और फिर विकास करने का मौका मिले।



\
zafar

zafar

Next Story