TRENDING TAGS :
CM त्रिवेंद्र ने ताज को बताया सांस्कृतिक धरोहर, रीता बोलीं- अब विवाद नहीं
मेरठ: ताजमहल पर मचे बवाल के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, है कि 'ताजमहल भारत की सांस्कृतिक धरोहर है।' इस दौरान उन्होंने कहा, कि आने वाले समय में उत्तराखंड के गांवों का विकास किया जाएगा। दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार (29 अक्टूबर) को मेरठ के बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में उत्तरांचल उत्थान परिषद के एक समारोह में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें ...योगी के इस मंत्री ने कहा- ताज मामले पर दाल में तड़का लगा रहे हमारे नेता
त्रिवेंद्र बोले- रुकेगा पलायन
-कार्यक्रम के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, कि 'घर आवा, अपना गौं का वास्ता कुछ करा।'
-उन्होंने कहा, उत्तराखंड से पलायन को रोका जाएगा।
-त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, सरकार ने आयोग का गठन भी किया है।
-पलायन कर चुके लोगों को वापस लाया जाएगा।
-उत्तराखंड के लोगों के लिए रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें ...ताज की तारीफ़ में योगी जी ने कुछ यूं पढ़े कसीदे, सुनने वाले भी बोले कि…
-इस दौरान उन्होंने बताया, कि उत्तराखंड में सेना के सहयोग से बागवानी की योजना बन रही है।
-दस करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं।
-उत्तराखंड में हिमाचल की तरह ही विकास करना है।
-उन्होंने कहा, कि इसके लिए पहाड़ के लोगों को सहयोग देना होगा।
आगे की स्लाइड में पढ़ें इसी कार्यक्रम में क्या बोलीं रीता बहुगुणा जोशी ...
ये बोलीं रीता बहुगुणा जोशी:
-इस मौके पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, विकास में यूपी बनेगा नंबर वन प्रदेश है।
-कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, कि पर्यटन के नक्शे पर गगोल और शुक्रताल को पर्यटन को कुटीर उद्योग से जोड़ा जाएगा।
-महाभारत कालीन सर्किट, बुद्धा सर्किट, रामायण सर्किट, कृष्णा सर्किट का विकसित होगा।
-वहीं हस्तिनापुर का भी विकास किया जाएगा।
-आने वाले पांच सालों में यूपी को पर्यटन में देश का नंबर एक प्रदेश बनाया जाएगा।
-गगोल सरोवर, शुक्रतार बरनावा को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।
-रीता बहुगुणा ने मेरठ की जमकर तारीफ करते हुए कहा, कि यह एनसीआर का महत्वपूर्ण शहर है।
-मेरठ में पर्यटन की सभावनाएं हैं।
-उन्होंने ताजमहल पर बोलते हुए कहा, कि 'यह विवाद खत्म हो गया है। यह सब स्प्ष्ट हो चुका है।'
-कहा, कि प्रदेश में 6 हजार नर्स और टेक्नीशियन की भर्ती जल्द होगी।
-भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सख्ती से काम किया जा रहा है। ऐसे डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई होगी।