×

CM योगी से मिले बिल गेट्स, UP में आंगनवाड़ी पर करना चाहते हैं काम

aman
By aman
Published on: 17 Nov 2017 12:00 PM IST
CM योगी से मिले बिल गेट्स, UP में आंगनवाड़ी पर करना चाहते हैं काम
X

लखनऊ: बिल गेट्स और उनका संगठन यूपी में आंगनवाड़ी परियोजना को और मजबूत करना चाहता है ताकि जन्म लेने वाले शिशु को अच्छी खुराक मिले और वो कुपोषित होने से बच सकें। बिल गेट्स का मानना है कि यूपी में इस मामले में काफी कुछ किया जा सकता है। इस राज्य में कुपोषण के कारण अभी भी मृत्यु दर ज्यादा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यूपी में अभी भी कुपोषण से रोजाना 600 बच्चों की मौत होती है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार (17 नवंबर) को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बात हुई। माना जा रहा है कि राज्य में निवेश के साथ बिल गेट्स अन्य सौगात भी दे सकते हैं।

CM योगी से मिले बिल गेट्स, UP में आंगनवाड़ी पर करना चाहते हैं काम

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए गेट्स को न्योता

मुख्यमंत्री योगी और बिल गेट्स के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बात हुई। सुबह 10.30 बजे से 11.15 बजे तक होने वाली इस बैठक में कैबिनेट मंत्री और अधिकारी भी शामिल हुए। बिल गेट्स ने सीएम के साथ निवेश और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से राज्य में चल रही योजनाओं पर भी चर्चा की। सीएम ने आगामी फ़रवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी बिल गेट्स को न्योता दिया।

गेट्स-योगी की मुलाकात अहम

यूपी सरकार प्रदेश में रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए दो दिनों में थाईलैंड और नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिल चुके हैं। वो प्रदेश में निवेश की इच्छा जता चुके हैं। ऐसे में बिल गेट्स और योगी की इस मुलाकात को भी अहम माना जा रहा है।

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर करना चाहते हैं काम

बिल गेट्स ने कहा, कि 'सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर उनका संगठन कई राज्यों में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, कि इस योजना पर हम यूपी सरकार के साथ भी काम करना चाहते हैं। इसके अलावा नदियों की सफाई पर भी काम करना चाहते हैं।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बैठक के बाद क्या कहा ...

अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी

बैठक के बाद जानकारी देते हुए प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, 'यह मीटिंग अहम रही। बैठक में जेई, एईएस, आईटी, महिलाओं के स्वास्थ्य आदि पर चर्चा हुई।' उन्होंने बताया, बिल गेट्स आज यूपी आए हैं। इनका अगला दौरा आंध्र प्रदेश का है। अभी तक इनका फॉउंडेशन स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहा था।'

इन मुद्दों पर भी हुई बात

अवस्थी ने बताया, पूर्वांचल में अब तक जापानी इंसेफेलाइटिस के लिए जो भी काम किया गया है उस पर भी चर्चा की गई। साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में और क्या कर रहे हैं, इस पर बातचीत हुई। रीजनल वेक्टर डिजीज मॉनिटर का सेंटर है उससे और बड़ा सेंटर बनाने तथा बेहतर काम करने पर भी बात हुई। इसके अलावा पीने के साफ पानी पर भी चर्चा की गई साथ ही सरकार इस पर मिलकर किस प्रकार काम करेगी उस पर भी बात हुई।

अवनीश अवस्थी ने आगे बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के लिए और काम किया जाना जरूरी है। इस संबंध में फाउंडेशन के पदाधिकारी अभी सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story