×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अयोध्या से निकाय चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे CM योगी आदित्यनाथ

Gagan D Mishra
Published on: 10 Nov 2017 7:00 AM IST
अयोध्या से निकाय चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे CM योगी आदित्यनाथ
X
CM योगी ने बांटे आशय पत्र, कहा- सेक्युलरिज्म बांटने वाला नहीं होना चाहिए

लखनऊ: यूपी की बीजेपी सरकार को अपने 6 महीनें के कार्यों का परिणाम सूबे के निकाय चुनाव में मिलेगा। इसी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ये चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नही है। अब सीएम योगी खुद प्रचार की कमान संभालेंगे और इसकी शुरुआत राम जन्मस्थली अयोध्या से करेंगे।

यह भी पढ़ें...अयोध्या से एक और रथ यात्रा को सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

अयोध्या में चुनाव पहले चरण में होना है और खास बात है कि ये शहर पहली बार नगर निगम बना है। अब योगी यहां बीजेपी का परचम लहराना चाहते है। क्यों कि ये वो नगरी है जिसके दम पर बीजेपी हर चुनाव लड़ती है और कई बार जीत हासिल भी हुई है।

योगी इससे पहले अयोध्या में दीवाली बनाकर जनता के बीच तारीफे बटोर चुके है अब बस इसे राजनीतिक रूप से भुनाना बाकी है और निकाय चुनाव का मौका बेहतर माना जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें...4 जनसभाओं से 70 वार्ड साधेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बतादें, सीएम योगी 25 जिलों के 16 नगर निगमों में प्रचार कर सकते हैं जिसमे करीब दो दर्जन चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story