×

याहियागंज गुरुद्वारे में CM योगी ने टेका मत्था, कहा- जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम करें

aman
By aman
Published on: 13 April 2017 8:05 AM GMT
याहियागंज गुरुद्वारे में CM योगी ने टेका मत्था, कहा- जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम करें
X
याहियागंज गुरुद्वारे में CM योगी ने टेका मत्था, कहा- जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम करें

लखनऊ: बैसाखी के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब में मत्था टेका। सीएम योगी ने याहियागंज गुरुद्वारे में बैठकर पाठ भी सुना।

इस मौके पर योगी बोले, 'हम सब को खुद को किसी विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए। सिख धर्म त्याग और सेवा का संदेश देता है। हमें उन संदेशों को अपने जीवन में कैसे उतारें इस पर काम करना चाहिए। आने वाली पीढियों को त्याग और सेवा का संदेश देना चाहिए।' सीएम योगी ने कहा, गुरु तेगबहादुर और गुरु गोविंद सिंह देश के लिए समर्पित थे। गुरु तेगबहादुर के त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए।

जाति बंधन से ऊपर उठें

यूपी के सीएम ने इस मौके पर देश को एकसूत्र में बांधने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जाति-धर्म और छुआछूत से ऊपर उठकर हमें देश के लिए काम करना चाहिए। योगी ने यहां सिख गुरुओं की भी तारीफ की।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story