×

कुछ भी कहें नहीं थम रहा 'ट्रिपल तलाक', योगी के दरबार में फिर लगी फरियाद

aman
By aman
Published on: 21 Nov 2017 11:47 AM IST
कुछ भी कहें नहीं थम रहा ट्रिपल तलाक, योगी के दरबार में फिर लगी फरियाद
X
cm yogi adityanath triple talaq janta darbar gorakhpur

गोरखपुर: केंद्र सरकार की कोशिशें हों या सुप्रीम कोर्ट का आदेश या फिर योगी शासन के दावे लेकिन ट्रिपल तलाक (तीन तलाक) का मामला थमता नजर नहीं आ रहा। सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान जनता दरबार लगाते हैं। निकाय चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। मंगलवार (21 नवंबर) को जब वो जनता दरबार में पहुंचे तो एक बार फिर उनका सामना तीन तलाक से पीड़ित फरियादियों से हुई।

मंगलवार को जनता दरबार में सीएम योगी का सामना हुआ नाम आंखों से फरियाद लेकर आई पिपराइच की तैबुन निशा से। तैबुन निशा की आंखों से छलकते आंसू थमने का नहीं ले रहे थे। जब newstrack.com के पत्रकार ने उनसे पूछा, तो उन्होंने अपनी बेबसी बतायी।

ये भी पढ़ें ...तीन तलाक मामला: अब बर्बाद न होने पाये और किसी की जिंदगी

फोन पर दिया तीन तलाक

तैबुन निशा की मानें तो उनके पति ने उन्हें विदेश से फोन पर ही तीन तलाक कहकर खुद से अलग कर दिया। सारे रिश्ते तोड़ लिए। आज ये महिला अपने तीन बच्चों के साथ थाने से लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। तैबुन बताती हैं थाने के सिपाही, दरोगा अभद्रता से पेश आते हैं और भगा देते हैं। थक-हारकर वो सीएम के जनता दरबार में आई है।

ये भी पढ़ें ...तीन तलाक: कठमुल्लों को दिगंबर करता फैसला, अब पूरी आजादी की तैयारी

कई बार आए लेकिन अब तक नहीं मिला इंसाफ

बावजूद इसके फरियादी तैबुन को उम्मीद है कि प्रदेश के मुखिया उन्हें इंसाफ दिलाएंगे। इस तरह के कई अन्य मामलों को लेकर मंगलवार को फरियादी सीएम के जनता दरबार में पहुंचे। सीएम के जनता दरबार में कुछ ऐसे फरियादी भी आए, जो पहले भी कई बार यहां आ चुके हैं, लेकिन अभी तक इंसाफ नहीं मिला। ऐसे फरियादियों का कहना है कि सीएम से मिलने के बाद भी उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। वो इंसाफ की आस में बार-बार यहां आते हैं।

ये भी पढ़ें ...तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने नए कानून की जरूरत को किया खारिज



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story