×

मरीजों से मिलने केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे CM योगी, 2-2 लाख की मदद का ऐलान

By
Published on: 16 July 2017 12:50 PM IST
मरीजों से मिलने केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे CM योगी, 2-2 लाख की मदद का ऐलान
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का हाल जानने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव, डीजीपी और स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहे। ट्रामा सेंटर हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हेल्थ ए कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर की सर्विसेज को 24 घंटे के अंदर दोबारा शुरू किया जाएगा। सभी को समय से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। ट्रामा सेंटर के मेन गेट पर मरीजों की लिस्ट लगी है। कई तीमारदार अभी भी अपने मरीजों को तलाश रहे हैं।

यह भी पढ़ें...KGMU ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग, 7 मरीजों की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

गंभीर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में किया गया शिफ्ट

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के चलते कई गंभीर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिफ्ट गया है। देर रात तक लोहिया हॉस्पिटल में 5, सिविल में 5 और बलरामपुर हॉस्पिटल में एक दर्जन से अधिक मरीजों को शिफ्ट किया गया।

बलरामपुर अस्पताल के नजदीक होने से यहां अधिक मरीज पहुंचे हैं। सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेयी ने बताया कि पूरा स्वास्थ्य प्रशासन मरीजों के उपचार को लेकर गंभीर है। हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में देखिए शिफ्ट किए गए मरीजों की लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखिए शिफ्ट किए गए मरीजों की लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखिए शिफ्ट किए गए मरीजों की लिस्ट

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है ट्रामा सेंटर के सीएमएस एसएन शंखवार का कहना

ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस एसएन शंखवार का कहना है कि इलाज के अभाव में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां अतिसंवेदनशील मरीज आते हैं। सामान्य दिनों में भी ऐसे मरीजों की भी हो मौत जाती है।

आगे की स्लाइड में देखिए सीएम के विजिट की और भी फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए सीएम के विजिट की और भी फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए सीएम के विजिट की और भी फोटोज



Next Story