TRENDING TAGS :
CM योगी बोले- जो जितना आस्थावान होता है, उतना ही सांप्रदायिक कहलाता है
लखनऊ: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज (16 अगस्त) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अनुषांगिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद हैं। दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, 'समाज के अंदर की बुराई एक स्वाभिमानी समाज बनाने के विचार को आगे बढ़ाता है। अपने राष्ट्र को संगठित करने का पहला चरण है सनातन विचार को मजबूत करना।'
होसबोले ने आगे कहा, 'हर समय में संचार का माध्यम रहा है। संवाद दूसरों को जीतने का माध्यम है। आजकल संवाद नहीं वाकयुद्ध हो रहा है। मीडिया को आजकल सोशल मीडिया प्रभावित कर रहा है। ऐसे में अच्छी-बुरी बातों के मद्देनजर स्वनियंत्रण जरूरी है।'
दुनिया को आइना दिखाने वाले खुद आइना देखें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक ने मीडिया पर कहा, कि दुनिया को आइना दिखाने वालों को आइना देखना होगा। संवादहीनता के कारण सच बाहर नहीं आ पाता।
70 साल तक अंतिम व्यक्ति के बारे में नहीं सोचा गया
इसके बाद सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के जरिए अंत्योदय का काम किया। 70 साल तक अंतिम व्यक्ति के बारे में नहीं सोचा गया। इसलिए जीरो बैलेंस का अकाउंट खुलवाया गया है। 67 साल में 20 करोड़ खाते और तीन साल में 25 करोड़ खाते खुले। अब सबके अकाउंट में सीधे पैसा पहुंचता है। नहीं तो पहले लेन-देन होता था। उन्होंने कहा, देश के लोगों को 200 साल के पहले का इतिहास पढ़ना होगा। इतिहास सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं, प्रेरणा हासिल करने के लिए होती है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
ईद पर नमाज़ नहीं रोक सकते, तो...
सीएम बोले, 'लोहिया और दीन दयाल उपाध्याय अलग-अलग ध्रुव के थे लेकिन इनके विचार एक थे। राम और कृष्ण का नाम लेने में संकोच क्यों? योगी ने बूचड़खाने का नाम लिया तो जय श्री राम का नारा लगा। बिना बाजे के कांवड़ यात्रा की भी हमीं ने अनुमति दी। हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। अगर यहां माइक नहीं तो किसी धर्मस्थल पर माइक नहीं होगा। हम रोक लगाएंगे तो सब पर। अगर ईद पर नमाज़ नहीं रोक सकते, तो जन्माष्टमी भी नहीं रुकेगी। नमाज़ पढ़िए क्रिसमस मनाइए, पर कानून के दायरे में।'
...तो मैं सांप्रदायिक हो जाता हूं
सीएम आदित्यनाथ ने कहा, 'थाने में जन्माष्टमी क्यों नहीं मनेगी? इस पर यदुवंशी लोगों ने रोक लगाई थी। जो जितना आस्थावान होता है, उतना ही सांप्रदायिक कहा जाता है। मैं कह दूं, गर्व से कहो मैं हिन्दू हूं, तो मैं सांप्रदायिक हो जाता हूं।'
तुष्टिकरण की योजना रोककर क़र्ज़ माफ़ किया
सीएम ने कहा, यूपी की जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को हम अंत्योदय पर ले गए। तुष्टिकरण की योजना और राजनीति को रोककर, पैसे बचाकर किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया। उज्ज्वला योजना और गांवों में बल्ब जलाकर आया 'अच्छे दिन'। चार महीने में 7 लाख कनेक्शन दिए। अब तक की सरकार पूछें इसके बारे में कि उन्होंने क्यों नहीं सोचा?
राजनीति को व्यवसाय बना दिया गया था
सीएम योगी ने कहा, 'हमारी औद्योगिक नीति 7 'M' पर आधारित सूत्र पर काम करती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब यूपी का जवान पलायन नहीं करेगा।सीएम बोले, साल 2014 से पहले विश्वसनीयता की कमी थी। जो अब जाती रही। कहा, जनता की राय से कानून बने। हमने यही किया। जनता के हिसाब से अब औद्योगिक नीति बनेगी। राजनीति को व्यवसाय बना दिया गया था, तभी तो यूपी की दुर्गति देखने को मिली। राजनैतिक दल का कोई विचार न हो, तो वह किसी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता।'