TRENDING TAGS :
ये क्या योगी जी... आपके मंत्री तो ठीक से शपथ भी नहीं ले पाते
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित नव- निर्वाचित सभी पांचों सदस्य ने सोमवार 18 सितंबर को विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण कर
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित नव- निर्वाचित सभी पांचों सदस्य ने सोमवार 18 सितंबर को विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डा.दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा शामिल हैं। विधान परिषद के सभापति विधान भवन के तिलक हॉल में शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।
तीन बार में शपथ ले पाए मोहसिन रजा:
- अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा को शपथ लेने में बाकियों से थोडा ज्यादा समय लगा।
- राजा बार बार विधान परिषद् को विधानसभा परिषद् बोल रहे थे। ऐसा उन्होंने दो बार किया। तीसरी बार जाकर उन्होंने सही शब्द का इस्तेमाल करते हुए शपथ ली।
इससे पहले 8 सितंबर को यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पांचों उम्मीदवार निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गए थे।