TRENDING TAGS :
योगी का सपा-बसपा पर तंज- तूफान में सांप-छछूंदर साथ ही नजर आते हैं
गोरखपुर: फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा और सपा के गठबंधन के बाद ये दोनों सीटें अब बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज (05 मार्च) उन्होंने जीतपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, बीजेपी की सरकार ने देश में सामाजिक भेदभाव को दूर करने का काम किया है। वहीं उन्होंने बसपा और सपा पर चटकी लेते हुए कहा, 'जब तूफान आता है तो सांप-छछूंदर एक साथ नजर आने लगते हैं।'
सीएम योगी बोले, देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जिस सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाई थी, उसी सामाजिक भेदभाव को दूर कर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार उनके सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा, कि प्रदेश सरकार भी बिना किसी भेदभाव के सबका विकास कर रही है।
बीजेपी की जीत वंशवाद पर कुठाराघात होगी
आदित्यनाथ ने कहा, कि बीजेपी जीतेगी तो विकास की जीत होगी। बीजेपी जीतेगी तो आमजन को सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। यह गांव, गरीब और किसान की जीत होगी। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की जीत उनलोगों पर जीत होगी जिन्होंने आज तक परिवार और वंशवाद की राजनीति की है।'
बीजेपी की जीत वंशवाद पर कुठाराघात होगी
आदित्यनाथ ने कहा, कि बीजेपी जीतेगी तो विकास की जीत होगी। बीजेपी जीतेगी तो आमजन को सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। यह गांव, गरीब और किसान की जीत होगी। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की जीत उनलोगों पर जीत होगी जिन्होंने आज तक परिवार और वंशवाद की राजनीति की है।'
यह गठबंधन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला
उन्होंने कहा, 'यह गठबंधन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला है। साथ ही अराजकता को बढ़ावा मिलेगा। इसका मतलब है आने वाले दिनों में राजनीति में गुंडाराज और अपराधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इतना ही नहीं दंगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।'