TRENDING TAGS :
‘बबुआ’ सरकार के बाद CM योगी ने प्लास्टिक पर लगाया बैन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक पॉलिथिन को बैन लगा दिया है। वहीं, आदेश जारी करते हुए प्रदेश सरकार ने 15 जुलाई से प्लास्टिक बैन करने को कहा है। यही नहीं, इसके लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी को मंजूरी भी दी जा चुकी है। ऐसे में अब प्लास्टिक बैन करने वाला उत्तर प्रदेश 19वां राज्य बन गया है।
अखिलेश सरकार ने 2015 में लगाया था प्रतिबंध
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जा रहा हो। अखिलेश सरकार ने पूरे सूबे में दिसंबर 2015 में बैन लगाया था। इसके तहत इन्वाइरनमेंट प्रटेक्शन ऐक्ट को मंजूरी भी दी गई थी। साथ ही, तात्कालिक सरकार ने प्लास्टिक या पॉलिथीन का इस्तेमाल पाते हुए छह महीने की सजा और पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया था।
यह भी पढ़ें: दिल दहलाने वाला वीडियो: वह भैया-भैया चिल्लाती रही, दरिंदे खींचते रहे
मुद्दे की बात ये है कि सरकारें लगातार पॉलिथिन बैन के लिए नियम-कानून तो ला रही हैं लेकिन ये नियम जमीन पर कब उतरेंगे, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता। वहीं, योगी सरकार की बात करें तो सरकार ने पॉलिथिन के बैन लगाने के साथ-साथ इस नियम का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये तक का जुर्मना लगाया है।