×

योगी आज रामनगरी से करेंगे निकाय चुनाव प्रचार का शंखनाद

Gagan D Mishra
Published on: 14 Nov 2017 6:29 AM IST
योगी आज रामनगरी से करेंगे निकाय चुनाव प्रचार का शंखनाद
X
CMयोगी करेंगे कल मुम्बई में रोड शो, TATA ,रिलायंस,बजाज जैसे बड़े घराने होंगे शामिल

लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद हो रहे निकाय चुनाव में योगी के दमखम और जनता के बीच उनके विश्वास को लेकर कड़ी परीक्षा होनी है। योगी ने भी पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। वह अपने प्रचार अभियान की शुरुआत आज (मंगलवार) से राम की नगरी अयोध्या से करेंगे। बीजेपी का संकल्पपत्र जारी करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने स्थानीय निकाय चुनावों में मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मोड़ने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें...योगी सरकार रावण की तरह छल से काम कर रही है: अखिलेश

मुख्यमंत्री निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील वाली सभाएं विभिन्न जिलों में करेंगे। इसकी शुरुआत वह आज 14 नवंबर को अयोध्या से करेंगे।

अयोध्या में मंगलवार को सभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी गोंडा और बहराइच में भी लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को कानपुर, 16 नवंबर को अलीगढ़, मथुरा व आगरा, 17 नवंबर को इलाहाबाद, 18 नवंबर को मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद के बाद 19 नवंबर को गाजीपुर और देवरिया में मुख्यमंत्री की सभाएं होंगी।

योगी 20 नवंबर को बलरामपुर, बस्ती के बाद गोरखपुर जाएंगे। 21 नवंबर को उनकी सभाएं जौनपुर, बलिया और मऊ होंगी।

यह भी पढ़ें...यूपी की योगी सरकार में नौकरशाही ने भी ओढ़ी भगवा चुनर

योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को वाराणसी और 23 नवंबर को शाहजहांपुर, फरुखाबाद व कन्नौज, 24 नवंबर को झांसी, फतेहपुर और लखनऊ, 25 नवंबर को बाराबंकी, लखीमपुर व बरेली, 26 नवंबर को मुरादाबाद, मंगलवार को अयोध्या में सभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी गोंडा और बहराइच में भी लोगों को संबोधित करेंगे।

तारीख- प्रचार स्‍थल- रात्रि विश्राम

14 नवंबर- अयोध्या, गोंडा, बहराइच- लखनऊ

15 नवंबर- कानपुर- लखनऊ

16 नवंबर- अलीगढ़, मथुरा, आगरा- लखनऊ

17 नवंबर- इलाहाबाद- दिल्ली

18 नवंबर- मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद- लखनऊ

19 नवंबर- गाजीपुर, देवरिया- गोरखपुर

20 नवंबर- बलरामपुर, बस्ती और गोरखपुर- गोरखपुर

21 नवंबर- जौनपुर, बलिया, मऊ- गोरखपुर

22 नवंबर- वाराणसी- लखनऊ

23 नवंबर- शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद और कन्नौज- फिरोजाबाद

24 नवंबर- झांसी, फतेहपुर और लखनऊ- लखनऊ

25 नवंबर- बाराबंकी, लखीमपुर, बरेली- बरेली

26 नवंबर- मुरादाबाद, सहारनपुर- दिल्ली

27 नवंबर- कुशीनगर, महाराजगंज



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story