TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हुकुम सिंह पंचतत्व में विलीन, CM सहित BJP के बड़े नेता पहुंचे कैराना

aman
By aman
Published on: 4 Feb 2018 2:20 PM IST
हुकुम सिंह पंचतत्व में विलीन, CM सहित BJP के बड़े नेता पहुंचे कैराना
X
हुकुम सिंह पंचतत्व में विलीन, CM सहित BJP के बड़े नेता पहुंचे कैराना

शामली: कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह का शनिवार को नोएडा के जे.पी. हॉस्पिटल में निधन हो गया था। सांसद हुकुम सिंह लंबे समय से बीमार चल थे। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार (04 फरवरी) को सांसद को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। सीएम योगी के साथ गन्ना मंत्री सुरेश राणा, सतीश महाना व संजीव बालियान भी स्वर्गीय सिंह के घर गए थे।

सीएम योगी ने हुकुम सिंह को पुष्प और माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित तमाम नेता हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे थे। शनिवार रात ही हुकुम सिंह का पार्थिव शरीर उनके कैराना स्थित फार्म हाउस पर लाया जा चुका था।

हुकुम सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार,CM ने कैराना पहुंच दी श्रद्धांजलि

गंदगी पर भड़के सीएम योगी

रविवार सुबह सीएम योगी भी हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने कैराना पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने कैराना में फैली गंदगी को लेकर वहां के एसडीएम मोरी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही दो दिन के भीतर इलाके को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को गंभीरता से लें और उसका पूरी सजगता से पालन करें।

ये बोले पंकज सिंह

श्रद्धांजलि अर्पित करने आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने कहा, कि 'एक संरक्षक और एक मार्गदर्शक के रूप में उन्होंने पूरे प्रदेश की सेवा कई बार की। मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने कई नेक काम किए। वो लेजैन्ड थे। उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। उनके जाने से हुई क्षति को जल्द नहीं भरा जा सकता।'

हुकुम सिंह पंचतत्व में विलीन, CM सहित BJP के बड़े नेता पहुंचे कैराना

आज पश्चिमी यूपी ने एक बड़ा नेता खो दिया

पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा, कि बाबूजी के रूप में हमने अपने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बड़ा नेता खोया है। बाबूजी पिछली पीढी के शायद आखिरी नेता थे। इन्हें जनता का सम्मान हासिल था। उनका अलग तरह का व्यक्तित्व था। पिछले तीन सालों से वो संसद में किसानों का मुद्दा उठाते रहे थे। मुझे नहीं लगता कि गन्ना किसानों का मुद्दा उनसे ज्यादा किसी ने उठाया होगा। वह हम सबसे बड़े थे और संरक्षक की भूमिका में भी थे। आज पश्चिमी यूपी ने एक बड़ा नेता खोया है।'

हुकुम सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार,CM ने कैराना पहुंच दी श्रद्धांजलि

सतपाल सिंह ने ये कहा

केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह ने कहा, कि 'बाबू हुकुम सिंह जी सिर्फ पश्चिमी यूपी ही नहीं पूरे प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाते थे। उनका स्वर्गवास न केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए बल्कि राजनैतिक तौर पर बड़ी क्षति है। हम जैसे नए लोगों को भी उनका लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा था। सांप्रदायिकता का सवाल हो या गुंडों या किसानों का सवाल, वो हर प्रश्न को उठाते रहे थे। अब वो जगह खाली हो गई।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story