×

CM ने किया 580.31 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 75 जिलों को मिलेगी बराबर बिजली

By
Published on: 30 Jun 2017 8:22 AM GMT
CM ने किया 580.31 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 75 जिलों को मिलेगी बराबर बिजली
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 580.31 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें निःशुल्क विद्युत संयोजन और ई निवारण मोबाइल ऐप शामिल हैं। यहां सीएम ने 580.31 करोड़ से निर्मित 220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम सहित ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री आशुतोष टंडन का बूके देकर स्वागत किया गया। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में शहरी बीपीएल लाभार्थियों को भी बुलाया गया है। आज 10 जगहों पर लखनऊ में कैंप लगाकर शहरी बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। सीएम योगी ने मीनू पत्नी देवी प्रसाद निवासी काशीराम शहरी आवास योजना के आधार नंबर को निः शुल्क विद्युत संयोजन प्रदान करने का प्रमाण पत्र सौंपा।

क्या बोले मंत्री श्रीकांत शर्मा

मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 10 उपकेंद्रों के बारे में बताते हुए कहा कि हम आज 580.31 करोड़ से निर्मित 220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का लोकार्पण कर रहे हैं।

-हम शहरी बीपीएल को मुफ्त बिजली कनेक्शन दे रहे हैं, लेकिन हम उन्हें भी बिल देंगे।

-बिजली चोरी रोकने के लिए हम गुजरात मॉडल को अपना रहे हैं, लेकिन 2 साल बाद लोग हमारा मॉडल देखने आएंगे।

-100 दिन का रोडमैप बनाकर हमने अपनी सरकार के पहले 100 दिनों में 5.68 लाख नए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं।

-हज़ार करोड़ के घाटे में बिजली विभाग चल रहा है। सभी बकायेदारों को नोटिस भेज रहे हैं। सरकारी ऑफिसर्स को भी नोटिस भेजा जा रहा है।

-20 लाख से ज्यादा बकायेदारों ने सरचार्ज माफ़ी योजना का लाभ लिया। आगे भी बिजली विभाग को फायदे में ले जाना है।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या बोले योगी आदित्यनाथ

क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

-इस मौके पर शहरी बीपीएल लाभार्थियों को सीएम ने मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। इनका बिल सरकार वहन करेगी।

-सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 100 दिन में हमने 18.5 हज़ार घरों में बिजली पंहुचा दी।

-पहले केवल पांच जिलों में 24 घंटे बिजली दी जाती थी पर अब सभी जिलों में बराबर बिजली दी जाएगी।

-हमने 100 दिन में इतना काम किया है, जितना पिछले 10 सालों में नहीं हुआ।

-अब हम गांव-गांव को रोशन करने जा रहे हैं।

-पिछली सरकारों ने जो बिजली एग्रीमेंट किए, उससे जनता पर 5 हज़ार करोड़ का बोझ पड़ता। तो हमने ऐसे बेकार एग्रीमेंट को रद्द कर दिया।

-पिछली सरकार ने बिजली के वितरण में भेदभाव किया। हम बिना भेदभाव के चरणबद्द तरीके से विकास कर रहे हैं।

-ये हम जनता पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं, जनता ने हमें चुना है, हम उन्हें उनका हक दे रहे हैं और जनता को उसका हक देना ही हमारा कर्तव्य है।

-60 लाख गरीबों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन दे रहे हैं।

-हमारा वादा है जिस भी जिले या क्षेत्र में 10 प्रतिशत से कम लाइन लॉस होगा, वहां 24 घंटे बिजली देंगे।

-यूरोप, मुम्बई जैसी जगहों की तरह यहां भी बिजली मुहैया की जाएगी।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या-क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

-कानून व्यवस्था पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पहले घरों में चोरी, डकैती होती थी।

-लेकिन जब आप मुकदमा दर्ज कराने जाते थे, तो मुक़दमे दर्ज नहीं होते थे।

-अब तस्वीर बदल चुकी है। हम पीएम मोदी के संकल्पों और सपनों को पूरा करने की राह पर हैं।

-जिस प्रकार बिजली विभाग ने काम किया, उसके लिए मंत्री श्रीकांत शर्मा और उनके सहयोगी अधिकारी सभी बधाई के पात्र हैं।

-हमारा प्रयास है कि समाज में अंतिम पंक्ति या पायदान पर खड़े व्यक्ति को पूरा न्याय मिलना चाहिए।

-बिना भेदभाव के हम बिजली योजनाओं का लाभ दे रहे है।

-मैं इस बात को मानता हूं और ये आप भी मानेंगे कि आगे चलकर बिजली का बिल मोबाइल के बिल से कम होगा।

-यहां तक की पान, गुटखा और मद्य पान करने वालो के खर्च से भी बिजली का बिल कम ही होगा।

-आपसे अपील है कि आप पान मसाला आदि पर होने वाले खर्च को बचाएं और बिजली का बिल जरूर भरें।

-हर व्यक्ति को तभी हम समान रूप से योजनाओं का लाभ दे पाएंगे। जनता का सहयोग जरूरी है।

-हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि जनता तक समान रूप से योजनाएं पहुचे और उन्हे इसका लाभ मिले।

Next Story