TRENDING TAGS :
भाजपा सरकार की पहली सालगिरह पर बोले सीएम- एक साल पहले था जंगलराज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के मूल्यांकन के लिए एक साल काफी नहीं हैं। हम समाज के हर तबके तक पहुंचे हैं। यूपी को परिवारवाद राजनीती से बचाया। ये बात उन्होंने भाजपा सरकार की पहली सालगिरह के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कही।
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार के मूल्यांकन के लिए एक साल का समय काफी नहीं हैं। हम समाज के हर तबके तक पहुंचे हैं। यूपी को परिवारवाद की राजनीति से बचाया है। ये बातें मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की पहली सालगिरह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
और क्या बोले सीएम?
- सीएम ने कहा कि जब बीजेपी सरकार बनी तो सूबे में गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ था। किसान आत्महत्या कर रहे थे। आम जनता अराजकता से त्रस्त थी। हमने हर चीज़ बदली है।
- प्रदेश में पहले जिस तरह का जंगलराज था। अब स्थिति पहले से काफी ठीक हो गई है।
- हमने किसानों को भी राहत दी।
उपचुनाव में करारी हार मिलने के बाद योगी सरकार अपनी पहली सालगिरह बड़ी धूम धाम से मना रही है। प्रदेश में बीजेपी सरकार 19 मार्च को यानी आज अपने शासनकाल का एक साल पूरा कर रही है।
'एक साल नई मिसाल'
- योगी राज की पहली सालगिरह में आयोजित भव्य कार्यक्रम का नारा है 'एक साल नई मिसाल'
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
- राजधानी के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सीएम ने दीप प्रज्वलन से की।
- इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें कत्थक और बरसाने की होली जैसे अनेक कार्यक्रम शामिल रहे।
गठबंधन के सहयोगी को रास नहीं आया जश्न
-एक तरफ जहां प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ता योगीराज की पहली सालगिरह मना रहे हैं। वहीं योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सीएम पर तंज कसते हुए सरकार के जश्न को फ्लॉप शो बताया है।
-कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश ने योगी के एक साल के कार्यकाल को 10 में से 3 न. दिए हैं।