×

मथुरा: योगी बोले- कोई नहीं कह सकता UP में हो रही तुष्टीकरण की राजनीति

aman
By aman
Published on: 19 Sept 2017 3:43 PM IST
मथुरा: योगी बोले- कोई नहीं कह सकता UP में हो रही तुष्टीकरण की राजनीति
X
मथुरा रैली में CM योगी बोले- केंद्र सरकार की तरह ही UP में भी हो रहा काम

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने के बाद प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार को आज छह महीने पूरे हो गए हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज (19 सितंबर) मथुरा में एक रैली को संबोधित किया।

योगी बोले, 'हमारा सौभाग्य है कि यूपी सरकार के छह महीने पूरे होने पर हमें बांकेबिहारी के दर्शन का सौभाग्य मिला है। आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में सरकार उसी तरीके से काम कर रही है जैसे केंद्र में मोदी सरकार कर रही है। विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज कोई नहीं कह सकता कि यूपी में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है।

ये भी पढ़ें ...योगी सरकार के छह महीने: बीती ताहिं बिसार दे, आगे की सुध लेय…

बता दें, कि मंगलवार शाम को सरकार के 6 महीने पूरे होने पर सीएम एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और काम-काज का लेखा-जोखा पेश करेंगे। इससे पहले सोमवार को सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कामकाज पर श्वेत पत्र पेश किया था।

ब्रजतीर्थ विकास परिषद करेगा क्षेत्र का विकास

रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, कि 'हमेशा से वृंदावन के विकास की आवाज उठती रही है। यहां के विकास से लिए ब्रजतीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है, जिससे इस पूरे क्षेत्र का विकास होगा।' इस दौरान उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का भी खास तौर पर उल्लेख किया।

ये भी पढ़ें ...7वें वेतनमान के एरियर भुगतान पर योगी कैबिनेट की लग सकती है मुहर

2022 तक सबको मिलेगा घर

सीएम योगी ने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दी गई आवाज पूरे देश की आवाज बन गई है। उन्होंने कहा साल 2022 तक सबको आवास उपलब्ध कराया जाएगा, केंद्र ने इसके लिए योजना शुरू की है। यूपी भी इससे लाभांवित होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 10 हज़ार से अधिक लोगों के यहां शौचालय बनाया गया है। स्वच्छता अभियान आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें ...जेटली अर्थव्यवस्था पर करेंगे बैठक, GDP,GST पर होगी चर्चा

श्वेत पत्र जवाबदेही की निशानी

एक दिन पहले ही सीएम आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार में हुए कामकाज पर श्वेत पत्र जारी किया था। इसी मुद्दे पर योगी ने कहा, 'पिछली सरकार के बहुत से कारनामे हैं। श्वेत पत्र लाया जाना जनता के प्रति जवाबदेही का उदाहरण है। पिछली सरकार के दौरान सार्वजनिक संस्थाओं पर कर्ज बढ़ा है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story