×

कोलंबिया: भूस्खलन से अब तक करीब 200 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों परिवारों का पता नहीं

aman
By aman
Published on: 2 April 2017 4:24 AM IST
कोलंबिया: भूस्खलन से अब तक करीब 200 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों परिवारों का पता नहीं
X

बोगोटा: दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से 200 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि सैकड़ों लोग घायल भी हैं। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार (31 मार्च) को बताया कि मोकोआ में भारी बारिश के बाद जमीन धंसने के चलते तमाम घर तहस-नहस हो गए। रातभर हुई भारी बारिश की वजह से नदियां उफ़ान पर आ गईं और किनारों को तोड़कर कीचड़ के साथ पानी घरों में घुस गया।

घटनास्थल की तस्वीरें भयावह

-घटनास्थल की तस्वीरों के मुताबिक मोकोआ के अधिकतर घर बर्बाद हो गए हैं।

-तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि उस क्षेत्र में पुल ध्वस्त हो गया है, वाहन बह गए हैं और पेड़ गिरे हैं।

-अधिकारी बताते हैं कि शुक्रवार की देर रात को इस भूस्खलन की शुरुआत हुई थी।

-प्रेजिडेंट जुआन मैन्युअल सांटोस ने मोकोआ का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।

-सरकार की ओर से घने जंगलों से घिरे इस इलाके में रक्षा और बचाव कार्य को तेज करने के आदेश दिए हैं।

सैकड़ों परिवारों का कोई पता नहीं

-प्रेजिडेंट जुआन ने कहा, 'मुझे अब तक 112 लोगों की मौत की सूचना मिली है। अभी यह जानकारी नहीं है कि घटनास्थल पर कितने लोग थे।'

-इससे पहले रेड क्रॉस के बचाव दल से जुड़े एक अधिकारी ने 92 लोगों की मौत और 182 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी।

-पुतुमायो के गवर्नर सोर्रेल अरोका ने कहा, कि यह घटना इलाके के लिए बहुत बड़ी आपदा है।

-उन्होंने डब्ल्यू रेडियो को बताया कि पूरा इलाका ही एक तरह से गायब हो गया है।

-सैकड़ों परिवारों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story