TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मूर्ति विसर्जन के दौरान आगजनी के बाद पथराव, बच्ची की मौत, SO समेत 2 सस्पेेंड

By
Published on: 13 Oct 2016 10:41 PM IST
मूर्ति विसर्जन के दौरान आगजनी के बाद पथराव, बच्ची की मौत, SO समेत 2 सस्पेेंड
X

मूर्ति विसर्जन के दौरान आगजनी के बाद पथराव, बच्ची की मौत, एसओ सस्पेेड

बहराइच: फखरपुर क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पथराव और नारेबाजी के बीच जमकर आगजनी हुई। उपद्रवियों ने दो दर्जन से अधिक मकानों को आग के हवाले कर दिया। इस बीच एक 6 साल की बच्ची आग में जिंदा जल गई। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।

क्‍या है पूरा मामला

-फखरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर से मूर्ति विसर्जन की शुरुआत हुई।

-गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाएं निकल रही थीं। ततेहरा गुम्मापुरवा व अंसार अल्लापुरवा गांव के बीच से शाम छह बजे जब प्रतिमाएं गुजर रही थीं।

-इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने प्रतिमा जुलूस पर पत्थर फेंक दिए।

-इस पर लोगों ने आपत्ति जताई। विवाद के दौेरान पथराव शुरू हो गया।

-इसी बीच भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने एक धर्मस्थल को क्षतिग्रस्त कर छप्पर को आग के हवाले कर दिया।

-इस पर दूसरे समुदाय के लोग भी भड़क उठे। आगजनी का दौर शुरू हो गया।

-उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए घरों को फूंकना शुरू कर दिया।

-देर रात तक दो दर्जन से अधिक मकान आग के हवाले हो गए। इलाके में चीख-पुकार मची रही।

क्या बोले डीएम

फखरपुर थाना क्षेत्र के ततेहरा गांव में हुए आगजनी में जिंदा जली बालिका सोनी के परिवारीजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 9 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा डीएम अभय कुमार ने की है। डीएम ने कहा कि उपद्रवियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर पुलिस और पीएसी पर्याप्त मात्रा में तैनात है।

क्या बोले एसपी

एसपी सालिकराम वर्मा ने बताया कि फखरपुर की घटना के लिए एसओ व हल्का एसआई जिम्मेदार हैं। एसओ देवानंद व उपनिरीक्षक पप्पू यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। उपद्रवियों को पकड़ कर पुलिस लाइन भेजा गया है। उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें उपद्रव की कुछ तस्‍वीरें...

aag

bahraich

dm

durga-pooja

fire

yatra



\

Next Story