×

मदरसे पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों में विवाद, थाने पर पथराव

By
Published on: 21 Jun 2016 6:30 PM IST
मदरसे पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों में विवाद, थाने पर पथराव
X

[nextpage title="next" ]

gorakhpur-1

गोरखपुर: शहर में मंगलवार को उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब एक मदरसे पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया। तनाव इतना बढ़ा कि दो संप्रदाय के लोग आमने-समाने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। बढ़ते विवाद को देखते हुए डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

निजामपुर की घटना

-यह घटना गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर की है।

-दोपहर दो बजे के करीब दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद बढ़ गया।

-एक मदरसे पर अजान के लिए लाउडस्पीकर लगाया जा रहा था।

-इसी का विरोध दूसरे पक्ष की ओर से किया जा रहा था।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

gorakhpur-4एक पक्ष लाउडस्पीकर नहीं हटाने पर अड़ा

-इस संबंध में दूसरा पक्ष हिंदू युवा वाहिनी के लोगों का कहना है कि मदरसे पर पहले कभी अजान के लिए लाउडस्पीकर नहीं लगता था।

-अब ऐसा कर मदरसे को मस्जिद में तब्दील करने की योजना है।

-उन्होंने कहा, किसी भी सूरत में मदरसे पर लाउडस्पीकर नहीं लगाने दिया जाएगा।

-हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की।

-प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक पक्ष लाउडस्पीकर नहीं हटाने पर अड़ा है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

gorakhpur-2थाने पर किया पथराव

-हंगामा बढ़ता देख पुलिस दोनों पक्षों को थाना ले गई।

-बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग थाने पर जमा हो गए और पथराव शुरू कर दिया।

-डीएम ओएन सिंह, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ थाने पर पहुंचे।

-इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान भी बुलाए गए।

-डीएम तथा एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल पैदल मार्च कर रहा है।

-एहतियातन इलाके की दुकानें बंद करा दी गई हैं।

क्या कहा डीएम ने ?

गोरखपुर के जिलाधिकारी ओएन सिंह ने कहा कि गलतफहमी में तिवारीपुर थाने पर हुआ पथराव। मदरसे पर लाउडस्पीकर लगाने के मामले में थाने पर दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर विवाद का हल निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

[/nextpage]



Next Story